Kanpur: स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने बता दिया कि क्यों हुई कफ सिरप से मौत

उत्तर प्रदेश में हाल ही में कफ सिरप के सेवन से एक युवक की मौत ने हड़कंप मचा दिया. कानपुर के प्रसिद्ध चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ. राजेश गुप्ता ने स्पष्ट किया कि कोल्डड्रिफ सिरप में मौजूद पोटैशियम ब्रोमाइड (Bromide Salt) जानलेवा साबित हो सकता है. यह नमक ब्रोमिज्म नामक बीमारी का कारण बनता है, जिसमें उल्टी, चक्कर, हृदय गति अनियमित और अंततः कोमा हो जाता है. डॉ. गुप्ता ने चेतावनी दी कि कफ सिरप का इस्तेमाल किसी को भी नहीं करना चाहिए. खांसी के लिए घरेलू उपाय जैसे भाप लेना, शहद-अदरक का काढ़ा या डॉक्टर की सलाह पर एंटीबायोटिक्स अपनाएं.