
BJP नेता के रिवॉल्वर वाली वीडियो पर अखिलेश यादव ने ले लिए मजे
कानपुर जिले के सचेंडी थाना क्षेत्र के भौंती गांव में रामलीला के दौरान बीजेपी युवा मोर्चा के जिला मंत्री अमितेश शुक्ला की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अमितेश, डांसर्स पर नोट बरसाते नजर आए. एक युवक ने विरोध किया तो उन्होंने रिवॉल्वर तान दी और गाली-गलौज के साथ धमकी दी. इस वीडियो को शेयर करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए X पर लिखा, ‘भाजपाई कहेंगे रावण बनने के लिए आवेदन कर रहे हैं नेताजी.’