एक साल बाद भी नहीं आई एकता हत्याकांड की DNA रिपोर्ट, क्या रिपोर्ट हो गई गायब?
उत्तर प्रदेश के कानपुर में 24 जून 2024 को गायब हुई 32 वर्षीय एकता गुप्ता की हत्या का मामला उलझता जा रहा है. जिम ट्रेनर विमल सोनी ने एकता की हत्या कर DM आवास के पास ऑफिसर्स क्लब में लाश दफन दी. परिवार ने विमल सोनी का डिजिटल फुटप्रिंट ट्रैक किया और पुलिस ने 26 अक्टूबर 2024 को लाश बरामद की. इसके बाद विमल सोनी ने कबूल किया कि उसने गले में रस्सी डालकर एकता को मार डाला. इसके बाद एकता की मां सुनीता गुप्ता का DNA सैंपल लिया गया, लेकिन एक साल बाद भी DNA रिपोर्ट नहीं आई. इस पर सवाल उठ रहे हैं.




