कौन हैं Samarjeet Randhava, जिन्होंने CM Yogi पर लिखा Bulldozer Song

कानपुर और उन्नाव से ताल्लुक रखने वाले भोजपुरी सिंगर समरजीत रंधावा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ में एक अनोखा गीत रचा है. ‘बुलडोजर सॉन्ग’ नामक इस भोजपुरी गाने में रंधावा ने योगी की ‘अवैध निर्माण हटाओ’ नीति की खूबियां गिनाईं. गीत में बुलडोजर को ‘माफिया का दुश्मन’ बताते हुए योगी को ‘बुलडोजर बाबा’ कहा गया, जो भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का प्रतीक है. रंधावा ने कहा कि योगी जी की साहसी कार्रवाइयों से UP बदला, यह गीत उनकी सराहना है.