कानपुर में ‘नककटा’ काट रहा नाक, दहशत में ग्रामीण; जनता दरबार में DM से लगाई गुहार

कानपुर के एक गांव में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक व्यक्ति 'नककटा' लोगों की नाक काट रहा है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं. वह 'सूर्पनखा' की तरह सबकी नाक काट देता है. ग्रामीण इसके आतंक से परेशान हैं. पीड़ितों ने इसको लेकर जनता दरबार में डीएम से मदद की गुहार लगाई है.

कानपुर में 'नककटा' का आतंक Image Credit:

रामायण का एक प्रसंग तो सभी को याद ही होगा, जहां रावण की बहन सूर्पनखा भगवान राम से विवाह करना चाहती है. मना करने पर जब वह भगवान पर हमला करती है तो लक्ष्मण जी सूर्पनखा की नाक काट देते हैं. जिसके बाद इसकी शिकायत वह अपने भाई रावण से करती है. कुछ इसी तरह का मामला कानपुर के एक गांव से सामने आया है, जो काफी चौंकाने वाला है.

दरअसल, कानपुर के थाना काकवन के गांव गुमानी पुरवा के कुछ लोग शुक्रवार को डीएम के जनता दरबार में पहुंचे. उन्होंने बताया कि उसके गांव का एक व्यक्ति अलवर है, जिसके दांत चूहे की तरह पैने है. वह नककटा ‘सूर्पनखा’ की तरह सबकी नाक काट देता है. यह सुनकर वहां मौजूद लोग भी भौचक्के रह गए. डीएम ने डीसीपी को समाधान करने के निर्देश दिए हैं.

अगर नाक बचा लिया तो चबा जाता है अंगूठा

का कहना है कि नककटा के आतंक से पूरा गांव परेशान है. नककटा लोगों से झगड़ा करता रहता है और जैसे ही कोई विरोध करता है तो झपटा मारकर उसकी नाक काट लेता है. उसके काटने की वजह से कई लोगों की नाक चेहरे से अलग भी हो चुकी है. गांव वालों ने बताया कि अगर किसी तरह से कोई अपनी नाक बचा लेता है तो अलवर उसका अंगूठा चबा लेता है.

गांव वालों की शिकायत सुनकर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के साथ जनता दरबार में मौजूद लोग भी दंग रह गए. गांव वाले अपने साथ ऐसे पीड़ितों को भी लेकर आए थे जिनकी नाक यह “नककटा” काट चुका है. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने मामले को संबंधित डीसीपी के पास भेज दिया है. इस मामले की जांच करके कार्यवाही की बात कही गई है.

आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के काट चुका है नाक

गांव से आए एक व्यक्ति अवधेश ने बताया कि अलवर की वजह से पूरे गांव वाले परेशान है. उसने लोगों की नाक काटकर सबको परेशान कर रखा है. उसका आतंक इस कदर है कि उसके घर का पता कोई अलवर के नाम से नहीं बल्कि ‘नककटा’ के नाम से पूछता है. अवधेश के अनुसार अभी तक वो आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के नाक काट चुका है.