कानपुर की जेल से कहां ‘लापता’ हो गया कैदी? खबर मिलते मचा हड़कंप, सुबह आई ये खबर
कानपुर की हाई-सिक्योरिटी जेल से कैदी असीरुद्दीन के शुक्रवार रात संदिग्ध रूप से लापता होने से हड़कंप मचा है. 12 घंटे की तलाशी और पूरी रात सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद भी इस कैदी का कोई सुराग अब तक पुलिस को नहीं मिला है. आशंका थी कि यह कैदी जेल में ही कहीं छिप कर बैठा है, लेकिन शनिवार की सुबह उसे दीवार फांदकर भागने की पुष्टि हो गई.

कानपुर की हाई सिक्योरिटी जेल से एक कैदी शुक्रवार की देर रात संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया. आशंका है कि यह कैदी जेल प्रहरी की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया है. खबर मिलते ही जेल पुलिस और सिविल पुलिस में हड़कंप मच गया है. आनन फानन में कैदी की तलाश शुरू कर दी गई. हालांकि 12 घंटे बाद भी कैदी के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. उधर, जेल पुलिस अब तक तय नहीं कर पायी है कि कैदी कैसे फरार हुआ है.
बता दें कि शुक्रवार की देर शाम कानपुर के सिविल लाइंस स्थित हाई सिक्योरिटी जेल में रोजाना की तरह कैदियों की गिनती हो रही थी.इस दौरान एक कैदी कम मिला. ऐसे में जेल पुलिस ने दोबारा से गिनती कराई. इस बार भी वही स्थिति मिलने पर पुलिस ने एक एक कैदी का वेरिफिकेशन किया. इसमें पता चला कि असीरुद्दीन नामक कैदी जेल से गायब है. इस खबर से जेल में हड़कंप मच गया. आनन फानन में घटना की जानकारी जिला प्रशासन और पुलिस को दी गई.
दीवार कूद कर भागा कैदी
इसके बाद जेल के अंदर और बाहर जिले भर में व्यापक स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. पुलिस के मुताबिक फरार हुआ कैदी जाजमऊ थाना क्षेत्र के ताड़बगिया मोहल्ला में रहने वाला असीरुद्दीन है. उसे पिछले साल 14 जनवरी 2024 को हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था, तब से वह इस जेल में रहकर मुकदमे का फैसला होने का इंतजार कर रहा था. इसी बीच मौका मिलने पर वह शुक्रवार की शाम को फरार हो गया. पूरी रात तलाश के बाद सुबह पता चला है कि यह कैदी जेल की दीवार कूद कर फरार हुआ है.
रात भर गटर छानते रही जेल पुलिस
पुलिस के मुताबिक असीरुद्दीन को शक था कि उसकी बीवी का चक्कर उसके ही एक दोस्त से चल रहा है. इसी शक की बुनियाद पर उसने अपने दोस्त की हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने उसे अरेस्ट किया था. जेल अधिकारियों के मुताबिक पूरी रात सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. जेल से बाहर निकलने के हर रास्ते की जांच हुई. यहां तक कि जेल के गटर एवं पेड़ों आदि की भी पड़ताल की गई, लेकिन कहीं से भी इस कैदी के भागने के सुराग नहीं मिले हैं. ऐसे में यह भी आशंका है कि यह कैदी जेल में ही कहीं अंदर छिप कर बैठा हो. फिलहाल जेल पुलिस और सिविल पुलिस मिलकर इस कैदी की तलाश कर रहे हैं.



