कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के बंद कॉलेज में 9 साल की मासूम फांसी के फंदे पर लटकी मिली, नानी भी लापता

कानपुर में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के बंद पड़े बाबा बैजनाथ डिग्री कॉलेज में 9 वर्षीय मासूम बच्ची का का शव सर्वेंट क्वाटर में फांसी के फंदे पर लटकता मिला है. साथ ही मृतका की नानी, जो उसके साथ रहती थीं, वह भी संदिग्ध तरीके से लापता बताई जा रही हैं.

कानपुर में कैबिनेट मंत्री के बंद पड़े कॉलेज में फंदे से लटकता मिला मासूम का शव Image Credit:

कानपुर के घाटमपुर में 9 वर्षीय मासूम का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला है. यह कॉलेज यूपी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री का बताया जा रहा है. यह कई सालों से बंद पड़ा है. फिलहाल, घाटमपुर इंस्पेक्टर मौके पर पहुंच गए है. उनके साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी.

बंद पड़े कॉलेज में मासूम का शव सबसे पहले चौकीदार ने देखा. फिर इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी. फिलहाल, घटना के बाद से मृतका की नानी लापता हैं. यह घटना कॉलेज परिसर के अंदर मौजूद सर्वेंट क्वार्टर की है.

कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के बंद पड़े कॉलेज का है मामला

कानपुर के बाबूपुरवा निवासी मंजीत ने बताया कि उनकी पत्नी लक्ष्मी की पहली शादी से एक बेटी वैष्णवी उर्फ रानी थी. वह अपनी नानी ममता के साथ घाटमपुर थाना क्षेत्र के बरनाव मोड़ के पास स्थित बंद पड़े कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के बाबा बैजनाथ डिग्री कॉलेज में मौजूद सर्वेंट क्वार्टर में रहती थी.

चौकीदार ने कॉल कर घटना की दी सूचना

मंजीत की लक्ष्मी से दो बेटी रिद्धि और कीर्ति हैं, जो उनके साथ कानपुर में रहती है. मंजीत ने बताया कि वह रक्षाबंधन में कॉलेज आए थे, तब वैष्णवी काफी खुश थी. अचानक सोमवार यानी 19 जनवरी देर रात कॉलेज के चौकीदार कामता का फोन आया. उन्हें बेटी के फांसी के फंदे पर लटकने की सूचना मिली. इसके बाद वह पत्नी के साथ कॉलेज तुरंत कॉलेज पहुंचे.

पुलिस लापता नानी की कर रही तलाश

जानकारी मिलते ही पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घटना के बाद से नानी ममता कॉलेज से लापता है. मंजीत ने बताया कि उन्होंने कई बार अपनी सास ममता को फोन मिलाया लेकिन वह लगातार स्विच ऑफ बता रहा. इसकी जानकारी उन्होंने घाटमपुर इंस्पेक्टर को दी है. पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने साथ लापता नानी की तलाश कर रही है.