…जब Kanpur में इस भवन के उद्घाटन को लेकर राजनाथ सिंह के सामने भिड़ गए रमेश अवस्थी-प्रमिला पांडे!

कानपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने ही मेयर प्रमिला पांडे और सांसद रमेश अवस्थी आपस में भिड़ गए. विवाद केंद्रीय सूचना एवं जनसंपर्क जिला इकाई (KIJC) के मंगल भवन उद्घाटन को लेकर हुआ, जो नगर निगम की जमीन पर निजी संस्था के सहयोग से बना. मेयर ने इसे ‘अवैध निर्माण’ बताते हुए विरोध किया, जबकि सांसद ने ‘विकास’ का नाम देकर बचाव किया. मंगल भवन KIJC का नया कार्यालय है, जिसका उद्घाटन राजनाथ सिंह ने किया. मेयर का आरोप है कि नगर निगम की जमीन पर बिना अनुमति निर्माण हुआ, यह नियमों का उल्लंघन है. खैर राजनाथ सिंह के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ.