पति-पत्नी के बीच अच्छे नहीं थे संबंध… सिपाही के सुसाइड नोट से हैरान करने वाला खुलासा!

कानपुर में यूपी 112 पीआरवी में तैनात सिपाही मान महेंद्र की आत्महत्या ने पुलिस विभाग में सनसनी फैला दी है. मंगलवार को कल्याणपुर क्षेत्र के किदवई नगर में अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर जान दे देने वाले 30 वर्षीय महेंद्र के मामले में नया मोड़ आ गया है. शुरुआती रिपोर्ट्स में सुसाइड नोट न मिलने की बात कही गई थी, लेकिन अब मृतक के परिजनों के बयानों से सुसाइड नोट जैसा कोई दस्तावेज मिलने की चर्चा जोरों पर है. पत्नी कविता ने कर्ज के बोझ को मौत की वजह बताया, जबकि भाई और दोस्तों ने इसका खारिज करते हुए पारिवारिक कलह को असली कारण ठहराया.