मौसी की ननद से समलैंगिक संबंध बना रही थी युवती, घर वालों ने उसी हाल में पकड़ा; फिर जो हुआ…

कानपुर में दो युवतियों के बीच समलैंगिक संबंध का मामला सामने आया है. जब घर वालों को जानकारी हुई तो इनके मिलने पर रोक लगा दिया गया. इसके बाद यह दोनों युवतियां घर से फरार हो गईं. इसके बाद एक युवती के परिजनों ने दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस दोनों युवतियों की तलाश कर रही है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

समाज लाख विरोध करे, लेकिन लोगों में समलैंगिक संबंध का चलन तेजी से बढ़ रहा है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर में सामने आया है. यहां दो युवतियां चोरी छुपे समलैंगिक संबंध बना रहीं थीं. उनके घर वालों ने उन्हें आपत्तिजनक हाल में पकड़ लिया. इसके बाद उन्हें डांट फटकार कर एक दूसरे से मिलने पर रोक लगा दी. इसके बाद इन दोनों ने ऐसा कदम उठा लिया कि परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई.

मामला कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र का है. एक युवती के परिजनों ने दूसरी युवती के खिलाफ थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसमें बताया कि आरोपी युवती उसकी मौसी की ननद है. दोनों करीब पांच साल से एक दूसरे के संपर्क में हैं. हाल तक मौसी की ननद अक्सर पीड़ित लड़की के घर आती और फिर दोनों बातचीत के बहाने कमरे में जाकर घंटों तक कमरा बंद रखतीं थी. चूंकि दोनों में रिश्तेदारी थी, इसलिए परिवार को कोई शक नहीं हुआ और इस प्रकार इनका अवैध संबंध फलता फूलता रहा.

परिजनों ने मिलने पर लगा दी थी रोक

कुछ दिन पहले परिजनों को शक हुआ और उन्होंने ताकाझांकी की. इस दौरान दोनों को आपत्तिजनक हाल में पकड़ लिया गया. इसके बाद युवती के परिजनों ने दोनों को खूब डांट लगाई और एक दूसरे के मिलने पर रोक लगा दिया. इसी बीच दोनों ने मौका देखा और एक साथ घर से फरार हो गईं. पुलिस ने बताया कि इनमें एक युवती 18 साल की है और जाजमऊ के गल्ला गोदाम की रहने वाली है. जबकि दूसरी युवती 28 साल की हैऔर मीरपुर छावनी में पकरिया चौराहा क्षेत्र की रहने वाली है.

दोनों की तलाश में जुटी कानपुर पुलिस

पुलिस के मुताबिक पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी गई है. हालांकि अभी तक दोनों में से किसी भी युवती के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है. उधर, पीड़िता की बड़ी बहन ने बताया कि दूसरी युवती उसके घर के पास की एक फैक्ट्री में काम करती थी. ऐसे में वह अक्सर उसके घर आती और कई बार बहाने से उनके घर में रुक जाती थी. इस दौरान इस युवती ने उसकी छोटी बहन को झांसे में लेकर उसके साथ समलैंगिक संबंध बनाया और अब उसे बहला फुसलाकर भगा ले गई है.