कांवड़ियों के वेश में पुलिस, गंगाजल की सुविधा, CCTV से निगरानी…सावन में ऐसे होगी शिवभक्तों की सुरक्षा
सावन के महीने में कांवड़ यात्रा में शामिल शिवभक्तों के लिए मेरठ की प्रशासनिक बैठक हुई, जिसमें दूसरे राज्यों से आए अधिकारी भी शामिल हुए. बैठक में चर्चा हुई, जिसके मद्देनजर कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस कांवड़ियों के वेश में जगह-जगह पर मौजूद रहेगी. साथ ही वो सीसीटीवी फुटेज के जरिए निगरानी करेंगे. इसके अलावा और क्या सुविधाएं दी जाएंगी, इसके बारे में जानते हैं.

कावड़ यात्रा के दौरान आमतौर पर कई तरीके के विवाद सामने आते हैं. ऐसे में कावड़ को बिना किसी दिक्कतों के अच्छी तरह से पूरा कराने के लिए मेरठ में प्रशासन की ओर से एक बैठक की गई. यहां कमिश्नरी सभागार में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस के मुखिया डीजीपी ने मैराथन बैठक की. इस बैठक में कांवड़ियों की सेफ्टी, सिक्योरिटी और आस्था पर किसी तरह की मुश्किलें न आएं, इसकी पूरी कोशिश की गई है.
कावड़ यात्रा को अच्छे तरीके से पूरा कराने के लिए 4 राज्य जिसमें दिल्ली,राजस्थान, उत्तराखंड, यूपी के अधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में कांवड़ियों को हर संभव सुविधा देने पर चर्चा की गई. जब कांवड़िया दूर-दूर से पैदल चलकर महादेव को जल चढ़ाने के लिए एक जगह से दूसरे जगह पर जाते हैं तो उन्हें रास्ते में सड़क की मरमत, बिजली का सुरक्षित और दुरुस्त इंतजाम, पीने के लिए पानी और कैंपों की व्यवस्था मौजूद हो, इसका खासतौर पर ध्यान रखा जाए.
सीसीटीवी और एआई की ली जाएगी मदद
कांवड़ यात्रा के दौरान पूरे कांवड़ के रास्ते पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाने हैं. ताकि, सीसीटीवी कैमरा के जरिए अधिकारी पल-पल की निगरानी कर सकें. इस सीसीटीवी का एक्सेस अधिकारियों के फोन पर भी मौजूद होगा.
पूरे कावड़ मार्ग पर करीब 1000 से ज्यादा कैमरे से निगरानी रखी जाएगी. साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी इस्तेमाल क्राउड मैनेजमेंट के लिए किया जाएगा. कांवड़ यात्रा जब अपने चरम पर होगी तो हेलीकॉप्टर से भी अधिकारी इसकी निगरानी रखेंगे.
क्यों होगी गंगा जल की व्यवस्था?
कावड़ यात्रा के दौरान देखा जाता है कि अक्सर कांवड़ियों की कावड़ है खंडित हो जाती है. इसको लेकर भी पुलिस और प्रशासन ने खास इंतेजामत किए हैं. यदि किसी कावड़िया की कावड़ किसी भी कारण की वजह से खंडित हो जाती है तो पुलिस ने ऐसा इंतजाम किया है कि उसे उसी जगह पर गंगाजल दिया जाएगा. इसके लिए हर पुलिस थाने और चौकी पर गंगाजल रखा जाएगा. वहीं सुरक्षा के लिहाज से कावड़ियों के वेश में पुलिस भी जगह-जगह पर तैनात रहेगी.



