रावण लाया कांवड़… हरिद्वार से इस वेश में चला शिवभक्त, देखने के लिए रास्ते में उमड़ पड़े लोग
मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के दौरान एक अनोखी तस्वीर देखनें को मिली, यहां एक शख्स रावण बनके कांवड़ लेकर जाता हुआ दिखाई दिया. उसने कहा कि रावण भगवान शिव का सबसे बड़ा भक्त था. इसीलिए वो भगवान शिव का अभिषेक करने जा रहा है.

सावन के महीनें में शिव भक्तों की बड़ी तादाद कावड़ियों के रूप से दिखाई दे रही है. हर रोज लाखों शिवभक्त कांवड़िए शिवालयों की तरफ जाते दिखाई देते हैं. लेकिन इसी बीच मुजफ्फरनगर से एक अजीबोंगरीब तस्वीर देखने को मिली, जहां एक कांवड़ियां रावण का रूप धारण करके यात्रा में नजर आया. ये अनोखा दृश्य मुजफ्फरनगर में एक हाइवे पर देखने को मिला. दिल्ली के बुराड़ी के रहने वाले मूलचंद त्यागी रावण के भेष में कावड़ लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने जा रहे हैं.

रावण के भेष में शिवभक्त
मुजफ्फरनगर के लोगों ने जब रावण को कावड़ लेकर जाते देखा, तो वहां कौतूहल का माहौल बन गया. ये शिवभक्त खुद को दशानन- रावण कहता है. उन्होंने बताया कि रावण भगवान शिव का सबसे बड़ा भक्त था और वे उसी की भक्ति भाव से प्रेरित हैं. इसीलिए उन्होंने ये रूप धरकर यात्रा शुरू की है.
शिवभक्ति ही सबकुछ
मूलचंद त्यागी ने कहा कि मैं एक शिवभक्त हूं. जाति- धर्म से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. इतिहास गवाह है कि रावण ने शिव की आराधना में 10 सिर अर्पित कर दिए थे. मैंने उसी परंपरा को अपनाते हुए ये रूप धारण किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें यात्रा के दौरान सभी जातियों और धर्मों के लोगों का सहयोग मिल रहा है.
लोगों की मिल रही सराहना
रावण के भेष में कांवड़िए को देखने के लिए रास्ते में खड़े नजर आते हैं. उनके लिए ये थोड़ा सा अलग है. इसीलिए लोग रुककर उसके साथ फोटो क्लिक कराते दिखाई दे रहे है. मूलचंद त्यागी का कहना है कि वे हरिद्वार से चले हैं और दिल्ली के बुराड़ी पहुंचकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगें. उन्होंने कहा कि रावण की और बातें छोड़ दें तो उसकी भक्ति का दूसरा कोई शानी नहीं है. इसीलिए वे ऐसा भक्तिभाव में कर रहे हैं.



