चंदन गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी सलीम की लखनऊ जेल में मौत, लंबे समय से था बीमार
उत्तर प्रदेश के कासगंज में चंदन हत्याकांड में मुख्य आरोपी सलीम की जेल में मौत हो गई. उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उसे जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सलीम लंबे समय से बीमार चल रहा था.
उत्तर प्रदेश के कासगंज में 26 जनवरी 2018 में तिरंगा रैली के दौरान हुई चंदन गुप्ता की हत्या कर दी गई थी. हत्या के इस मामले में सजा काट रहे मुख्य आरोपी सलीम की जेल में मौत हो गई. मौत के पीछे की वजह है कि वो लंबे समय से बीमार था. इसलिए उसे इलाज के लिए जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी मौत की खबर सामने आने से उसके परिवार को लोगों के बीच दुख की लहर दौड़ पड़ी. फिलहाल, उसके शव को लेने के लिए सलीम के घरवाले जेल की तरफ रवाना हो गए.
एक महीने पैरोल पर आया था घर
सलीम काफी समय से बीमार था. वो एक महीने पहले पैरोल पर घर गया हुआ था. इस दौरान उसने घरवालों से मुलाकात की थी. लेकिन, घर से आने के बात उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उसे जेल के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
किस मामले में काट रहा था सजा?
26 जनवरी 2018 को शहर में तिरंगा यात्रा निकल रही थी. इसी बीच दो समुदायों के लोगों के बीच झगड़ा हो गया. ये विवाद इतना बढ़ गया कि चंदन गुप्ता नाम के शख्स की यहां पर गोली लगने से मौत हो गई. सात दिनों तक शहर में हिंसा की खबरें सामने आती रहीं.
इस मामले में लखनऊ स्पेशल एएनआई कोर्ट ने फैसला सुना दिया था. सबूतों के अभाव में दो आरोपियो को बरी कर दिया गया. जबकि, 28 आरोपियों को दोषी ठहराया गया था. सभी आरोपी लखनऊ जेल में सजा काट रहे हैं. मंगलवार की रात सजा काट रहे हत्याकांड के मुख्य आरोपी सलीम लखनऊ के जेल के अस्पताल में मौत हो गई.