50 करोड़ की जमीन के लिए 5 लाख की सुपारी, कारोबारी की हत्या की इनसाइड स्टोरी

यूपी के वाराणसी में कारोबारी महेंद्र गौतम की हत्या के मामले में 50 करोड़ की जमीन के लिए 5 लाख की सुपारी का खुलासा हुआ है. बाइक सवार 3 बदमाशों ने कारोबारी की हत्या उस वक्त कर दी थी, जब कारोबारी अपने ऑफिस जा रहा था.

पुलिस ने किया खुलासा Image Credit:

वाराणसी के सारनाथ थानाक्षेत्र के अरिहंत नगर में हुई महेंद्र गौतम हत्याकांड मामले में वाराणसी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने जोगेंद्र यादव को इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड करार दिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी जमीन का कारोबार करता है. पुलिस ने इस हत्याकांड की वजह 50 करोड़ की कीमत की जमीन को बताया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी जोगेंद्र यादव ने चंदन शुक्ला, श्यामप्रकाश राजभर और मोहम्मद मुकीम के साथ मिलकर इस हत्याकांड की साजिश रची और फिर कारोबारी की हत्या कर दी गई.

इसलिए रची साजिश

5 अगस्त को कारोबारी की हत्या की प्लानिंग हुई थी. जोगेंद्र यादव ने इसकी साजिश इसलिए रची क्योंकि वो सारनाथ में जमीन का धंधे में एंट्री करना चाहता था. उसे लगा कि इसके लिए कारोबारी महेंद्र गौतम को बिना रास्ते से हटाए ऐसा करना संभव नही है. आरोपी ने जौनपुर और गाज़ीपुर से शूटरों का इंतेजाम किया.

बिहार में मुंगेर के रहने वाले मुकीम के जरिए हथियारों की सेटिंग की गई. अरिहंत नगर इलाके की बकायदा रेकी की गई और जिस रास्ते कारोबारी घर से अपने ऑफिस जाता था उस रास्ते पर इन आरोपियों ने कई दिनों तक निगरानी की.

कनपटी पर मारी गोली

21 अगस्त को जब महेंद्र गौतम बाइक से अपने ऑफिस जा रहे थे, तभी 3 बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक किया और फिर उनकी कनपटी पर गोली मार दी. ये तीनों ही नकाबपोश बदमाश थे. गोली लगते ही कारोबारी बाइक से गिर पड़ा. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश रिंग रोड की तरफ भाग निकले. घायल कारोबारी को आनन- फानन में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसलिए कराई हत्या

DCP वरुणा प्रमोद कुमार ने ने बताया कि आरोपी जोगेंद्र यादव मुंबई में रहकर जमीन का धंधा करता था, लेकिन कुछ समय बाद वो वाराणसी आ गया था और सारनाथ इलाके में जमीन का कारोबार करने लगा. जोगेंद्र को ये लगा कि महेंद्र गौतम उसके रास्ते में बाधा बन रहा है. सारनाथ के सिंहपुर में 4.5 बिस्वा जमीन को लेकर उन दोनों का आपस में झगड़ा हुआ. जोगेंद्र का कहना है कि इसके चलते उसका 1.25 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया.

सारनाथ इलाके में ही रहने वाले कैलाश नाथ शुक्ला की करीब चालीस बिस्वा जमीन थी, जिसकी कीमत करीब 50 करोड़ रूपये थी. इस जमीन का भी सौदा महेंद्र गौतम कर रहा था. इसी के चलते आरोपी को लगा कि महेंद्र गौतम उसका लगातार करोड़ों का नुकसान करा रहा है और फिर उसने वारदात की साजिश रच डाली.

अरेस्ट हुए आरोपी

पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए चार आरोपियों जोगेंद्र यादव, चंदन शुक्ला, श्यामप्रकाश राजभर और मोहम्मद मुकीम
को गिरफ्तार किया है. हांलाकि अभी भी तीनो सूटर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.