यूपी में चार सीनियर IPS अफसरों का तबादला, आकाश कुलहरि बने झांसी रेंज के IG

यूपी में एक बार फिर अफसरों के तबादले किए गए हैं. इनमें 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी केशव कुमार चौधरी, 2010 बैच की अफसर कल्पना सक्सेना, 2006 बैच के आईपीएस अफसर आकाश कुलहरि और 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय सिंह मीना के नाम शामिल हैं. इन अफसरों का तबादला किन जिलों में हुआ है, आपको बताते हैं.

UP में 4 सीनियर IPS अफसरों का तबादला Image Credit:

यूपी की ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर से फेरबदल देखने को मिला है. बुधवार को 4 अहम अधिकारियों का तबादला हुआ है. जिनमें 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी केशव कुमार चौधरी को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है. इससे पहले वे पुलिस उपमहानिरीक्षक के रूप में झांसी में तैनात थे.

इन अफसरों का भी ट्रांसफर

2010 बैच की आईपीएस अफसर कल्पना सक्सेना को मेरठ का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है. इससे पहले वे अपर पुलिस आयुक्त के तौर पर गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में अपनी सेवाएं दे रहीं थीं. 2006 बैच के आईपीएस अफसर आकाश कुलहरि का भी झांसी में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर ट्रांसफर कर दिया गया है.

अब तक वे पुलिस महानिरीक्षक, लोक शिकायत, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक के रूप में लखनऊ में तैनात थे. 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय सिंह मीना को सीतापुर पीटीसी का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है.