सोते समय पेट पर चढ़ आया कोबरा, युवक ने पकड़ा फन और मसलकर ले ली जान; सामने आया वीडियो

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां सोते समय एक युवक के पेट पर कोबरा चढ़ गया. युवक ने भी सोते-सोते ही उसकी फन पकड़ ली और मार दिया. वहीं नींद खुली तो छटपटाते हुए चिल्लाने लगा कि उसे सांप ने काट लिया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोते सोते कोबरा को मसलकर मार डाला

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक के ऊपर सोते समय कोबरा सांप चढ़ गया. पैरों से होते हुए यह सांप जैसे ही युवक के पेट पर पहुंचा, युवक ने उसका फन पकड़ लिया. इसके बाद करीब आधे घंटे तक उसके फन को मसलता रहा. इससे सांप की मौत हो गई. इतने में युवक की नींद खुल गई और अपने हाथ में सांप का फन देखकर वह डर गया और सांप के काटने की बात कहते हुए शोर मचाने लगा.

आनन फानन में परिजन उस युवक को अस्पताल ले आए, जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद बताया कि उसे सांप ने नहीं काटा है. इससे सभी लोगों ने राहत की सांस ली. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो ललितपुर जिले के मड़ावरा थाना क्षेत्र के तिसगना गांव में दो दिन पहले का है. इस घटना को लेकर गांव में ही नहीं, बल्कि आसपास के इलाके में खूब चर्चा हो रही है और सोशल मीडिया में वीडियो को खूब शेयर और लाइक मिल रहा है.

जमीन पर लगाया था बिस्तर

स्थानीय लोगों के मुताबिक इस गांव में रहने वाला गोविंद दो दिन पहले अपने घर में जमीन पर ही बिस्तर लगाकर सोया था. मध्य रात्रि के आसपास जब वह गहरी नींद में था, उसी समय कहीं से एक जहरीला सांप रेंगते हुए आया और पैरों से होते हुए पेट पर जाकर बैठ गया. इधर, नींद में ही गोविंद को कुछ एहसास हुआ तो उसने सांप का फन पकड़ कर मसलने लगा. वहीं, जब उसकी नींद खुली और उसने अपने हाथ में सांप देखा तो जोर जोर से चिल्लाने लगा.

सोशल मीडिया में हो रही चर्चा

परिजनों के मुताबिक उसने छटपटाते हुए कहा कि उसे सांप ने काट लिया है. ऐसे में तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने बताया कि सांप ने उसे नहीं काटा, बल्कि उसने सांप को मार डाला है. यह सुनकर वह शांत हुआ और परिजनों के साथ घर लौट आया. उस समय तो मामला आया-गया हो गया, लेकिन घटना का वीडियो सामने आने के बाद इसकी खूब चर्चा होने लगी है. लोग हैरानी जता रहे हैं कि कैसे कोई व्यक्ति सोते सोते ही सांप का फन पकड़ कर उसे मार डाला है.

रिपोर्ट: कृष्ण बिहारी, ललितपुर(UP)