एक ही दिन में हुआ बुरा हाल, UP में अभी तीन दिन और सताएगी गर्मी; जानें अब कब होगी बारिश
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भीषण गर्मी लोगों को सताने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक गर्मी और उमस का दौर जारी रहेगा. अब 21 अगस्त की शाम से भारी बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी. हालांकि इस दौरान प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में छिटपुट बारिश होती रहेगी.

उत्तर प्रदेश में मानसून ने थोड़ी देर के लिए मुंह क्या मोड़ लिया, गर्मी और उमस से एक ही दिन में लोग त्राहि-त्राहि कर उठे. कई लोगों ने बंद पड़े कूलर फिर से निकाल लिए. इससे उन्हें गर्मी से तो राहत मिल गई, लेकिन उमस ने परेशान कर दिया. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में ऐसे ही हालात अगले तीन दिनों तक रहने वाले हैं. 21 अगस्त की रात में मौसम में बदलाव होगा और फिर मूसलाधार बारिश से राहत मिलेगी.
भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से मिले इनपुट के मुताबिक आज यानी मंगलवार को पूरे प्रदेश में कहीं भी बारिश का अलर्ट नहीं है. सोमवार को प्रदेश कुछ हिस्सों में हल्की बारिश तो हुई थी, लेकिन ज्यादातर हिस्से सूखे ही रहे. इसकी वजह से समूचे राज्य में एक बार फिर से तापमान ने उछाल भर ली है. चूंकि मौसम में आद्रता लगातार बनी हुई है. ऐसे में उमस ने भी लोगों को बेहाल कर दिया.
34 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा तापमान
आईएमडी लखनऊ के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है. यह स्थिति 21 अगस्त की शाम तक बनी रह सकती है. हालांकि मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को प्रदेश में कहीं कहीं पॉकेट रेन की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने 23 और 24 अगस्त को प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दावा किया है कि उस बारिश के बाद एक बार फिर से तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिल जाएगी.
इन जिलों में हो सकती है पॉकेट रेन
मौसम विभाग के मुताबिक वैसे तो पूरे प्रदेश में कहीं भी बारिश का अलर्ट नहीं है, लेकिन आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछेक स्थानों पर या कहें छोटे छोटे पॉकेट में बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है. संभव है कि गरज चमक के साथ बौछारें पड़ें. वहीं 20 अगस्त को भी पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश के आसार हैं. दावा किया गया है कि यह बारिश बड़े एरिया में नहीं, बल्कि छोटे छोटे पॉकेट में होगी.



