ट्रेन है, अपनी कार नहीं… रायबरेली में लोको पायलट ने सिगरेट लेने के लिए रोकी मालगाड़ी! 10 मिनट ठप रहा ट्रैफिक

रायबरेली के ऊंचाहार में एक ऐसी घटना हुई, जिससे सभी दंग रह गए. एक मालगाड़ी रेलवे क्रॉसिंग पर बिना सिगनल के 10 मिनट तक रुका रहा. राहगीरों ने लोको पायलट पर सिगरेट लेने के लिए ट्रेन रोकने का आरोप लगाया है. इससे 10 मिनट तक रेलवे क्रॉसिंग पर यातायात ठप रहा.

लोको पायलट पर सिगरेट के लिए ट्रेन रोकने का आरोप Image Credit:

रायबरेली में ऊंचाहार क्षेत्र में मालगाड़ी को मलकान रेलवे क्रॉसिंग पर अचानक रोक दिया गया. मालगाड़ी लगभग 10 मिनट तक खड़ी रही जिससे क्रॉसिंग के दोनों ओर सड़क पर यातायात ठप हो गया था. वजह काफी चौंकाने वाला है, जिससे हर कोई हैरान है. आरोप है कि लोको पायलट ने सिगरेट लेने के लिए मालगाड़ी रोकी थी.

दरअसल, मालगाड़ी एनटीपीसी परियोजना से कोयला उतार कर बाहर आ रही थी. इस दौरान ट्रेन धीरे-धीरे मलकान रेलवे क्रॉसिंग के पास आकर रोक दी गई. आसपास के लोगों ने लोको पायलट पर सिगरेट लेने के लिए मालगाड़ी रोकने का आरोप लगाया है. जबकि ऊंचाहार के स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि क्रॉसिंग पर सिग्नल न मिलने से मालगाड़ी रुकती है.

इससे आए दिन आमजनता को होती है समस्या

मालगाड़ी लगभग 10 मिनट क्रॉसिंग पर खड़ी रही, जिससे क्रॉसिंग के दोनों ओर यातायात ठप हो गया था. लेकिन कुछ मिनटों बाद मालगाड़ी के गुजरने के बाद आवागमन बहाल हुआ. लोगों का कहना है कि इससे आए दिन आमजनता को समस्या होती रहती है. कई बार तो काफी देर तक मालगाड़ी खड़ी रहती है, जिससे सड़क पर आवागमन बंद हो जाता है.

क्रॉसिंग के आसपास के लोगों ने बताया कि मालगाड़ी चलते-चलते लोको पायलट कुछ समान लेते हैं. लेकिन मालगाड़ियां रूकती नहीं है जब कभी सिग्नल नहीं होता तभी गाड़ी रोकी जाती है. ट्रेन के लोको पायलट ने सिगरेट लेने के लिए गाड़ी नहीं रोकी थी यह बात पूरी तरह से गलत है. हो सकता है किसी राहगीर ने फोटो खींचकर भेज दी होगी.

ऊंचाहार के स्टेशन अधीक्षक ने क्या कुछ कहा?

वहीं, इस घटना पर ऊंचाहार के स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार त्रिपाठी से सवाल किया गया. उनका कहना है कि क्रॉसिंग पर सिग्नल न मिलने से मालगाड़ी रुकती है, जिसे कुछ ही देर में रवाना कर दिया जाता है. उन्होंने आगे कहा कि सिगरेट लेने के लिए मालगाड़ी रोके जाने के बारे में जानकारी नहीं है. बहरहाल, ऐसी घटना रेलवे पर सवाल उठाती है.