IT सिटी, वेलनेस, नैमिष नगर और वरूण विहार योजना नए साल पर होंगी लांच, ले-आउट प्रस्ताव को हरी झंडी

लखनऊ विकास प्राधिकरण मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत चार बड़ी आवासीय योजनाएं लॉन्च करेगा. 13,313 एकड़ में फैली इन परियोजनाओं के ले-आउट को हरी झंडी मिल गई है. भूमि अधिग्रहण कार्य जारी है. लॉटरी द्वारा भूखंडों का आवंटन किया जाएगा, जिससे लखनऊ में विकास को गति मिलेगी.

LDA के चार आवासीय योजनाओं को हरी झंडी

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की चार बेहद खास हाउसिंग योजना अगले साल की शुरूआत में लॉन्च होंगी. इनमें आईटी सिटी, वेलनेस सिटी, नैमिष नगर और वरूण विहार योजना शामिल हैं. मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत प्रस्तावित इन चारों आवासीय योजनाओं के ले-आउट के प्रस्ताव को प्राधिकरण बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है.

LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि आगरा एक्सप्रेस-वे पर 6,580 एकड क्षेत्रफल में वरूण विहार, सीतापुर रोड पर 2678 एकड़ में नैमिष नगर, किसान पथ पर 2858 एकड़ में IT सिटी और सुलतानपुर रोड पर 1197 एकड़ में वेलनेस सिटी योजना प्रस्तावित है. साल 2026 में चारों योजनाएं लांच कर दी जाएंगी. लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया जाएगा.

ले-आउट पास होने से काम तेज होगा

इन चारों आवासीय योजनाओं के लिए क्रय/लैंड पूलिंग/अर्जन के माध्यम से भूमि जुटाव का कार्य किया जा रहा है. ले-आउट पास होने से योजनाओं में विकास और नियोजन का काम तेज होगा. नैमिष नगर आवासीय योजना के अंतर्गत छूटे हुए खसरा संख्याओं की भूमि को आपसी सहमति से खरीदे जाने का प्रस्ताव भी पास हो गया है.

साथ ही योजना में कनेक्टिविटी रोड, एसटीपी के लिए सहमति से भूमि अधिग्रहण किया जाएगा. इसके अलावा शारदा नगर विस्तार योजना, रायबरेली रोड, गोमती नगर में विराजखण्ड-1 और बसंतकुंज योजना के सेक्टर-जे में भूखण्डों के तलपट मानचित्र के संशोधन का प्रस्ताव भी स्वीकृत है. यहां एलडीए बहुमंजिला आवासीय योजनाएं विकसित करेगा.

लखनऊ के शहरी विकास को बढ़ावा मिलेगा

वरुण विहार और नैमिष नगर योजना में आवासीय प्लॉट, ग्रुप हाउसिंग, कमर्शियल और संस्थागत भूखंड शामिल होंगे. आईटी सिटी: सुल्तानपुर रोड पर, 10,000 प्लॉट के साथ लगभग एक लाख लोगों को आवास की सुविधा मिलेगी. इन योजनाओं से लखनऊ के शहरी विकास को बढ़ावा मिलेगा और बड़ी संख्या में परिवारों को नए घर मिल सकेंगे.

ये भी पढ़ें- कफ सिरप केस में 28 जिलों के 128 फर्मों पर FIR, आधा दर्जन से अधिक गिरफ्तार; नशे पर योगी सरकार का एक्शन