कलयुग के कालनेमि कौन है… अखिलेश ने सरकार को घेरा; कहा- शंकराचार्य ने फर्जी सनातनियों की पोल खोल दी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को अपना समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि शंकराचार्य प्रयागराज में डटे हुए हैं. साथ ही अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरते हुए पुछा कि कलयुग के कालनेमि कौन है?

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (फाइल फोटो) Image Credit:

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का विवाद तूल पकड़े हुए हैं. शंकराचार्य सात दिनों से प्रय़ागराज में अपने शिविर के बाहर धरने पर बैठे हैं. इस बीच शनिवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शंकराचार्य को अपना समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि सभी सनातनी उनके साथ हैं, उन्होंने “फर्जी सनातनियों” की पोल खोल दी है.

अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कही है. इस दौरान उन्होंने शंकराचार्य के प्रयाग में डटे रहने की सराहना की. साथ ही योगी सरकार को घेरते हुए पूछा कि ‘कलयुग के कालनेमि कौन है, कलयुग के विलेन कौन हैं, कालनेमि काल बन कर इन्हीं लोगों पर आयेगा.’

यही बुरे लोग हैं जो मुसीबत बनकर लौटेंगे- अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा,’मुझे खुशी है कि शंकराचार्य डटे हुए हैं, देश का एक-एक सनातनी उनके साथ हैं. वह असली सनातनी हैं, हमारा संपर्क उनसे सेटलाइट के द्वारा है. हमें लगातार लड़ते रहना होगा. जो लोग बुरे लोगों को याद रखते हैं, उन्हें पहचानना चाहिए कि कलयुग के विलेन कौन हैं. यही बुरे लोग हैं जो मुसीबत बनकर लौटेंगे.’

ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन प्रशासन द्वारा पालकी रोके जाने के बाद से धरने पर बैठे हैं. उनका आरोप है कि प्रशासन ने उनके और उनके भक्तों से साथ अभद्रता की, उन्हें संगम नोज पर स्नान करने से जबरन रोका गया. उनका कहना है कि प्रशासन जब तक माफी नहीं मांगेगा, तब तक वह स्नान नहीं करेंगे.

प्रशासन से दो बार नोटिस मिलने के बाद और बढ़ा विवाद

माध मेला प्रशासन ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को दो नोटिस जारी किए. पहला कारण बताओ और दूसरा बैरियर तोड़ने, बिना अनुमति वाहन से जाने के आरोप में स्थायी बैन की चेतावनी. साथ ही शंकराचार्य के पद पर भी सवाल उठाया गया. अविमुक्तेश्वरानंद ने नोटिस को खारिज किया है. इस विवाद पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है.