युवक कर रहा था दूसरी शादी, तभी पहुंच गई पहली पत्नी; दिखाए डॉक्यूमेंट तो मचा हड़कंप
बागपत में एक व्यक्ति की दूसरी शादी में उसकी पहली पत्नी ने हंगामा खड़ा कर दिया. हाईकोर्ट का आदेश लेकर पहुंची महिला ने दावा किया कि उसका पति उससे तलाक लिए बिना दोबारा शादी कर रहा था. पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप कर शादी रुकवाई और युवक को हिरासत में लिया. महिला ने बताया कि उनका दहेज उत्पीड़न का मामला कोर्ट में लंबित है.
उत्तर प्रदेश के बागपत में एक शादी समारोह में शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ. यहां एक युवक एक युवती के साथ फेरे लेने ही वाला था कि एक दूसरी महिला वहां पहुंच गई और युवक को अपना पति बताते हुए जमकर हंगामा किया. इस महिला ने युवक से शादी के दस्तावेज दिखाए तो पता चला कि युवक की पहले ही शादी हो चुकी है और उससे तलाक लिए बिना वह दूसरी शादी कर रहा था. यही नहीं, युवक ने अपनी शादी की बात भी छिपाई थी.
थोड़ी देर तक चले हंगामे के बाद दुल्हन ने युवक से शादी करने से इनकार कर दिया. इस दौरान बवाल बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने उस महिला के पेपर देखे. यह पेपर हाईकोर्ट का आदेश था. इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक महिला और उसका पति दोनों ही दिल्ली के रहने वाले हैं. पहली पत्नी के साथ विवाद के बाद उसे छोड़ दिया था और दूसरी युवती से शादी के लिए बारात लेकर बागपत आया था.
13 साल पहले हुई थी शादी
महिला ने बताया कि वह दिल्ली के विकास नगर में रहती है. उसकी शादी करीब 13 साल पहले साल दिल्ली के ही रेवला में रहने वाले युवक के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही घर में दहेज के लिए विवाद होने लगा. इसके बाद युवक ने महिला को छोड़ दिया. इधर, महिला ने भी ससुरालियों के खिलाफ दहेज के लिए उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया. फिलहाल यह मामला कोर्ट में लंबित है.
अभी तक नहीं हुआ है तलाक
महिला ने पुलिस को बताया कि कोर्ट में मामला लंबित रहने की वजह से अभी तक उनका तलाक नहीं हो सका है. इसी बीच शुक्रवार को उसे खबर मिली कि उसका पति दूसरी शादी कर रहा है. इस सूचना पर वह सीधा हाईकोर्ट पहुंची और हाईकोर्ट का आदेश लेकर बागपत अपने पति के शादी समारोह में पहुंच गई. यहीं से उसने पुलिस बुलाया और एन वक्त वर शादी रूकवा दी है.
