क्लासमेट को लड़की ने अपने दोस्त के साथ मिलकर जड़े 26 थप्पड़, स्टूडेंट ने एमिटी यूनिवर्सिटी जाना छोड़ा

लखनऊ स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में एक छात्रा का अपने क्लासमेट को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल है. छात्रा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे एक गाड़ी में बैठाकर 26 तमाचे मारे हैं. पीड़ित छात्र सदमे में हैं और वह यूनिवर्सिटी जाना छोड़ दिया है. यह घटना यूनिवर्सिटी कैंपस की पार्किंग की है.

एमिटी यूनिवर्सिटी में लड़की ने क्लासमेट को जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल Image Credit:

लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी में एक छात्रा द्वारा अपने क्लासमेट को कार में थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हुआ है. इस घटना के बाद से पीड़ित छात्र ने यूनिवर्सिटी जाना छोड़ दिया है. उसे कार में बैठाकर एक मिनट में ताबड़तोड़ 26 थप्पड़ जड़े गए. यह वीडियो एमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस की पार्किंग की बताई जा रही है.

पीड़ित छात्र इसी यूनिवर्सिटी का लॉ स्टूडेंट बताया जा रहा है. आरोपी छात्रा और उसके दोस्त ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. वीडियो में एक कार में पांच लोग सवार हैं. पीछे की सीट पर पीड़ित छात्र बैठा है. चश्मा लगाए एक छात्रा उसपर थप्पड़ बरसा रही है. उसके साथ एक युवक भी उसे अपशब्द कहते हुए बेरहमी से पीट रहा है.

डेढ मिनट का वीडियो हैरान करने वाला

वायरल वीडियो में ड्राइविंग सीट पर बैठा एक युवक ये पूरी घटना का वीडियो बना रहा था. लड़की फंट सीट पर बैठी है और वह पीछे मुड़कर छात्र पर थप्पड़ बरसा रही है. इस दौरान पीड़ित छात्र के बगल में बैठा युवक उसे चेहरे से हाथ हटाने को कहता है और गाली देते हुए थप्पड़ जड़ने लगता है. डेढ मिनट का ये वीडियो काफी हैरान करने वाला है.

फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने पर लखनऊ पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. लखनऊ के चिनहट थाने में इस मामले में मुकदमा दर्ज कर करवाई की जा रही है. इस घटना ने यूनिवर्सिटी कैंपस की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ये घटना 26 अगस्त की बताई जा रही है.

घटना के बाद से सदमे में है छात्र- पिता

पीड़ित छात्र का नाम शिखर है और वह कैसरबाग के मकबूलगंज का रहने वाला है. एमेटी यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी सेकेंड इयर का छात्र है. उसके पिता मुकेश केसवानी ने पुलिस और यूनिवर्सिटी में इस मामले में लिखित शिकायत दी है. उन्होंने बताय़ा कि घटना के बाद से उनका बेटा मानसिक सदमे में हैं. वह यूनिवर्सिटी जाना छोड़ दिया है.

उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को शिखर की दोस्त शोम्या सिंह उसे लेने आया था. दोनों यूनिवर्सिटी के लिए निकले थे. वहां पहुंचते ही जाह्नवी मिश्रा अपने दोस्तों आयुष यादव, मिलन बनर्जी, विवेक सिंह और एयरमैन शुक्ला के साथ पार्किंग में आ गई. सभी जबरदस्ती उसके गाड़ी में बिठ गए. उसे गालियां देनी शुरू कर दीं और उसके मुंह पर लगभग 40-50 थप्पड़ मारे.

थाने में केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

इस दौरान पीड़ित छात्र का मोबाइल और सिम भी तोड़ दिया गया. साथ ही घटना का वीडियो भी बना लिया. इस घटना के बाद शिखर के व्यवहार में काफ़ी बदलाव आया है. पिता के तहरीर पर गुरुवार को थाना चिनहट में पांचों छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है. यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी.