लखनऊ में पूरा होगा अपने घर का सपना! अटल नगर योजना में लॉटरी से फ्लैटों का आवंटन, दो दिन होगा ड्रॉ
लखनऊ की अटल नगर आवासीय योजना में फ्लैटों का आवंटन 8 और 9 जनवरी 2026 को लॉटरी से होगा. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यह ड्रॉ पारदर्शी तरीके से, आवेदकों की उपस्थिति और यूट्यूब लाइव प्रसारण के साथ होगा. यह एलडीए की सस्ती आवासीय योजना के तहत 1BHK और 2BHK फ्लैटों के लिए एक बेहतरीन अवसर है. जिनकी कीमतें 9.82 लाख से शुरू हैं.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देवपुर पारा स्थित अटल नगर आवासीय योजना में फ्लैटों का आवंटन लॉटरी के जरिए होगा. इसके लिए 8 जनवरी एवं 9 जनवरी, 2026 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में ड्रॉ का आयोजन किया जाएगा. पारदर्शी प्रक्रिया के तहत लॉटरी निकाली जाएगी. इस दौरान आवेदकों की उपस्थिति तो रहेगी ही, वीडियो कैमरे के सामने ड्रॉ की पर्चियां निकाली जाएंगी. इस पूरी प्रक्रिया का यूट्यूब चौनल पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा.
यह जानकारी एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि देवपुर पारा में लांच की गयी अटल नगर आवासीय योजना में 12 से लेकर 19 मंजिल तक के 15 टावर हैं. इन सभी टॉवरों में कुल 2,496 फ्लैट्स बने हैं. इसमें से 1,832 फ्लैट्स वन बीएचके हैं. वहीं 664 फ्लैट्स टू बीएचके हैं. ये सभी फ्लैट्स 30 वर्गमीटर से लेकर 54.95 वर्गमीटर क्षेत्रफल के हैं, जिनकी कीमत 9.82 लाख रूपये से शुरू होती है.
अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम में बने हैं फ्लैट्स
एलडीए सचिव के मुताबिक इस योजना को अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत लाया गया है. इसमें लिफ्ट का भी प्रावधान किया है. इसके अतिरिक्त इस आवासीय योजना में स्वच्छ जल एवं विद्युत आपूर्ति, पावर बैकअप, सुरक्षा व्यवस्था, ग्रीन एवं किड्स प्ले एरिया व पार्किंग समेत अन्य सभी जरूरी सुविधाएं दी गई हैं. कम बजट में अपने घर का सपना देखने वाले लोगों के लिए इस योजना में घर खरीदने का यह बढ़िया अवसर हो सकता है.
5781 लोगों ने किया है आवेदन
एलडीए सचिव ने बताया कि अटल नगर आवासीय योजना के भवनों के लिए 4 अक्टूबर से 2 दिसंबर 2025 के मध्य ऑनलाइन पंजीकरण खोला गया था. जिसमें कुल 5,781 लोगों ने पंजीकरण कराया है. अब 8 जनवरी को 01 बीएचके के भवनों का लॉटरी से आवंटन किया जाएगा. वहीं, 02 बीएचके के भवनों की लॉटरी 9 जनवरी, 2026 को करायी जाएगी.