तेजस्वी यादव का बिरयानी प्रेम… दिल्ली जाते वक्त मुरादाबाद में रोक दी गाड़ी, दिखा ये अंदाज
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव खाने के काफी शौकीन हैं. इस बीच उन्होंने मुरादाबाद की विश्वप्रसिद्ध बिरयानी का लुत्फ उठाया. नैनीताल से दिल्ली लौटते समय उन्होंने मुरादाबाद के एक होटल में बिरयानी का स्वाद चखा. उनकी इस सादगी और मुरादाबादी बिरयानी के प्रति प्रेम ने लोगों को खूब आकर्षित किया.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव का एक अलग अंदाज उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में देखने को मिला. नैनीताल की वादियों से दिल्ली वापसी के दौरान, तेजस्वी यादव ने मुरादाबाद के पाकबड़ा इलाके में रुककर यहां की विश्वप्रसिद्ध बिरयानी का लुत्फ उठाया. इस दौरान वह अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी भी ली.
अक्सर भारी सुरक्षा घेरे में रहने वाले तेजस्वी जब बिना किसी तामझाम के एक स्थानीय होटल के भीतर दाखिल हुए, तो वहां मौजूद लोग और दुकानदार दंग रह गए. तेजस्वी ने न केवल वहां के लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया, बल्कि एक आम नागरिक की तरह होटल में मौजूद बिहार के मूल कारीगरों के बीच बैठकर उनसे संवाद भी किया.
तेजस्वी यादव के अलग अंदाज ने किया आकर्षित
हाईवे किनारे स्थित इस दुकान पर बिहार के लाल को अपने बीच पाकर कारीगर भावुक हो उठे. तेजस्वी ने उनसे उनके प्रदेश, परिवार और काम के बारे में विस्तार से चर्चा की. जैसे ही यह जनकरी इलके में फैली कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मुरादाबाद के एक ढाबे पर बिरयानी खा रहे हैं, प्रशंसकों और स्थानीय लोगों का हुजूम वहां उमड़ पड़ा.
लोग अपने पसंदीदा नेता की एक झलक पाने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब दिखे. तेजस्वी यादव की इस सादगी और मुरादाबादी बिरयानी के प्रति प्रेम ने स्थानीय लोगों और प्रशंसकों को खूब आकर्षित किया. यह घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी, जिससे उनके “फूड लव” की खूब सराहना हो रही है.
बिहार के कारीगरों से संवाद, समर्थकों के साथ सेल्फी
मुरादाबाद की गलियों से उठने वाली चिकिन बिरयानी की खुशबू ने तेजस्वी यादव को रुकने पर मजबूर कर दिया. होटल में प्रवेश करते ही उन्होंने सीधे कारीगरों के पास जाकर उनसे हाथ मिलाया. जब उन्हें पता चला कि वहां काम करने वाले ज्यादातर युवा बिहार के ही हैं, तो माहौल और भी खुशनुमा हो गया.
तेजस्वी ने बड़े चाव से मुरादाबादी चिकन बिरयानी का आनंद लिया और स्वाद की जमकर तारीफ की. इस दौरान युवाओं और स्थानीय समर्थकों में सेल्फी लेने की ऐसी होड़ मची कि पुलिस प्रशासन को व्यवस्था संभालने के लिए तुरंत मोर्चा संभालना पड़ा. तेजस्वी ने काफी समय आम लोगों के बीच बिताया, जो उनकी सहजता को दर्शाता है.
