मेरठ में दलित युवती को उठा ले गए दबंग, बचाने आई मां को फरसे से काटा; इलाके में तनाव

मेरठ के सरधना में एक दलित मां की हत्या और बेटी के अपहरण से सनसनी फैल गई है. बेटी को बचाने आई मां को दबंग युवक ने फरसे से मारा, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई. इस घटना पर अखिलेश यादव और मायावती समेत कई नेताओं ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं.

मेरठ में दलित मां की हत्या, बेटी का अपहरण

मेरठ के सरधना विधानसभा के कपसाड़ गांव में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई. जहां एक दबंग युवक ने दलित समाज की बेटी का जबरन अपहरण कर लिया. साथ ही इसका विरोध और बेटी को बचाने आई मां पर फरसे से वार किया. पीड़ित मां की अस्पताल में मौत हो गई, जिसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.

वारदात के बाद से पूरे दिन गांव में तनाव रहा. महिला की लाश लेकर पहुंची एम्बुलेंस में गांव के लोगों ने तोड़फोड़ की. आरोपी ठाकुर बिरादरी और दलित की बेटी होने के बाद अब राजनीति भी शुरू है. समाजवादी पार्टी से लेकर बसपा सुप्रीमो तक ने घटना की कड़ी निंदा की है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी पूरी तरह नाकाम सरकार है.

खेत पर गन्ने की छिलाई के लिए गई थी मां-बेटी

पुलिस के अनुसार, कपसाड़ गांव में अनुसूचित जाति की एक महिला अपनी बेटी के साथ सुबह करीब आठ बजे खेत पर गन्ने की छिलाई के लिए जा रही थी, तभी रास्ते में गांव के रहने वाले पारस नामक युवक ने उन्हें रोक लिया और अभद्रता करने लगा. महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार से सिर पर वार कर दिया.

महिला घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ी और इसके बाद आरोपी युवती को जबरन अपने साथ ले गया. गंभीर रूप से घायल महिला को मोदीपुरम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान शाम करीब साढ़े चार बजे उसकी मौत हो गई. महिला की मौत की खबर मिलते ही गांव में तनाव फैल गया और पुलिस से नोकझोक भी हुई.

SP ग्रामीण के नेतृत्व में पुलिस की पांच टीम गठित

युवती के परिजनों से मिलने और के बाद SSP मेरठ ने बताया कि युवक और युवती एक ही गांव के है और पहले से एक-दूसरे को जानते है. अगवा किए गए युवती की उम्र करीब 20 है. युवती की बरामदगी और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में पांच टीम गठित की गई है. अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बीजेपी पूरी तरह नाकाम सरकार है- अखिलेश यादव

वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि यह बेहद गंभीर मामला है. बीजोेपी सरकार अपराधियों को संरक्षण देते-देते आज जिस स्तर पर पहुंच गयी है, वहां से वापस नहीं लौट सकती क्योंकि अपराधी उनके राज़ खोल देंगे. सरकार से कोई उम्मीद ही न बचे, इससे बुरा और कुछ नहीं हो सकता, बीजेपी पूरी तरह नाकाम सरकार है.’

यह घटना अति-दुखद, शर्मनाक एवं चिन्तनीय- मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने लिखा कि यह घटना अति-दुखद, शर्मनाक एवं चिन्तनीय है. महिलाओं की इज़्ज़त से खिलवाड़ और फिर हत्या आदि की घटनाओं को सरकार पूरी गंभीरता से लेकर दोषियों के खिलाफ तत्काल सख़्त कार्रवाई करे ताकि आपराधिक तत्वों को ऐसे घृणित कार्यों से आगे रोका जा सके. सरकार खासकर महिला सुरक्षा के मामले में समुचित ध्यान दे.’