ऑनलाइन गेम्स में 14 लाख रुपये हार गया 13 साल का यश, फिर घर वालों के डर से कर ली सुसाइड

लखनऊ में एक 13 वर्षीय बच्चे यश ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर 14 लाख रुपये हारने के बाद सुसाइड कर लिया है. उसके पिता ने हाल ही में जमीन बेचकर यह रकम बैंक में जमा की थी. यह पैसा गेमिंग ऐप पर लुटाने के बाद यश को परिजनों से डांट पड़ने का डर से उसने फांसी लगाई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

ऑनलाइन गेमिंग ऐप की लत में बच्चों के सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है. यहां एक 13 साल के बच्चे ने भी इस ऐप पर अपने पिता की सारी जमा पूंजी लुटाने के बाद घर वालों के डर से सुसाइड कर ली है. मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के धनुवासाड़ गांव में सोमवार का है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक इस गांव में रहने वाले सुरेश कुमार ने हाल ही में जमीन बेची थी. इस जमीन के बदले मिले 14 लाख रुपये वह बैंक में रखे थे और अब घर बनाने की सोच रहे थे. मामले की जांच में पता चला है कि छठीं कक्षा में पढ़ने वाला उनका 13 साल का बेटा यश पिछले कुछ समय से मोबाइल गेम्स खेलने लगा था. वह एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर गेम खेलते हुए उसने अपने पिता की इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल किया और बैंक में रखे पूरे 14 लाख रुपये हार गया.

भेद खुलने के डर से किया सुसाइड

पैसे हारने के बाद उसने किसी को बताया तो नहीं, लेकिन गुमसुम रहने लगा. इसी बीच उसके पिता घर बनाने के लिए बैंक से पैसे निकालने गए. वहां जाने पर पता चला कि उनका पूरा एकाउंट ही खाली है. इससे वह परेशान हो गए और बैंक में शिकायत करने के बाद घर में आकर चर्चा की. यह सुनकर यश परेशान हो गया. अब उसे डर था कि कहीं भेद ना खुल जाए. ऐसा होने पर उसे घर वालों से डांट पड़ने की डर था. ऐसे में उसने कमरे में जाकर फांसी लगा लिया.

फांसी पर लटके देख बेहोश हो गई बहन

थोड़ी देर बाद यश की बहन गुनगुन ऊपर कमरे में गई और उसने यश को फंदे से लटके देखा. ऐसे में उसकी खुद की हालत खराब हो गई और वह चीखते हुए बेहोश हो गई. उसकी चीख सुनकर परिवार के बाकी लोग भागकर ऊपर पहुंचे और गुनगुन को संभाला. इतने में कमरे के अंदर नजर पड़ी, जहां यश फंदे से लटका हुआ था. यह स्थिति देखकर परिवार में कोहराम मच गया. आनन फानन में यश को फंदे से उतार कर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.