VVIP रुतबा, लग्जरी गाड़ियां…फर्जी IAS सौरभ 8 दिन में कैसे हो गया रिहा
लखनऊ में फर्जी IAS सौरभ त्रिपाठी को गिरफ्तार किया गया था, जो वीवीआईपी रुतबा दिखाकर लग्जरी कारों में घूमता था. उसे जमानत मिल गई है, जिससे केस में नया मोड़ आया है. सौरभ ने UPSC पास न करने पर यह नकली पहचान बनाई थी. पुलिस अब मजबूत सबूत जुटाकर उसकी जमानत रद्द कराने और चार्जशीट को पुख्ता करने की तैयारी में है, ताकि ऐसे धोखाधड़ी पर रोक लगे.
लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां गाड़ियों के काफिले और वीवीआईपी रुतबे के साथ एक फर्जी IAS अफसर पकड़ा गया. IAS अफसर का नाम सौरभ त्रिपाठी है. लेकिन पकड़े जाने के सिर्फ 8 दिन बाद ही उसे जमानत मिल गई. कोर्ट ने कहा कि उसके फर्जी IAS होने के पर्याप्त सबूत सामने नहीं आए. जमानत मिलने के बाद अब केस में नया मोड़ आ गया है, क्योंकि उसके PA ने भी कोर्ट में अर्जी दाखिल की है, जिससे जांच प्रक्रिया और पेचीदा हो गई है.
सौरभ त्रिपाठी को 4 सितंबर 2025 को वजीरगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के समय उसके पास से कुल छह लग्जरी कारें बरामद की गईं, जिन पर विधानसभा और सचिवालय के फर्जी पास लगे थे. RTO की जांच में पता चला कि इन कारों में से एक भी कार उसके नाम पर नहीं थी.
क्यों बनाई नकली पहचान?
जांच में ये भी सामने आया कि सौरभ ने UPSC की परीक्षा में तीन बार दी लेकिन पास नहीं हो पाए. इसके बाद उसने IAS अफसरों की लाइफस्टाइल की नकल करके फर्जी पहचान बना ली. वो गाड़ियों पर ‘भारत सरकार’ और ‘UP शासन’ लिखवाया करता था. इन गाड़ियों में सौरभ दिल्ली, नोएडा, गोवा और अन्य राज्यों में VIP जैसी सुविधाएं लेता रहा. उसके इस रुतबे को देखकर आम लोगों में भ्रम की स्थिति बनी रही.
जमानत मिलने के बाद पुलिस अब नए सबूत जुटाकर उसकी जमानत रद्द कराने की तैयारी कर रही है. अधिकारी कह रहे हैं कि उन्हें अब चार्जशीट को और मजबूत करना है, ताकि कोर्ट में सौरभ के खिलाफ मामला और स्पष्ट हो.
मामले ने प्रशासन और पुलिस के साथ-साथ आम जनता के बीच भी हलचल मचा दी है. लोग ये सवाल कर रहे हैं कि आखिर कैसे कोई व्यक्ति फर्जी तौर पर IAS अफसर बनकर सिस्टम को धोखा दे सकता है. पुलिस इस तरह के मामलों को गंभीरता से ले रही है. इसके साथ ही यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. फर्जी सरकारी पहचान बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाएगा.
