आईजीपी में अब नहीं रद्द होंगी शादी समारोह बुकिंग, CM योगी ने दिए बहाली के निर्देश
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (IGP) में शादी समारोह की सभी बुकिंग रद्द कर दी गई थी. इसके बाद परिवारों और कारोबारियों में हड़कंप मच गया था. वहीं, अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इसे फिर से बहाल कर दी गई हैं. अब परिवार अपनी निर्धारित तिथियों पर आईजीपी में आयोजन कर सकेंगे.
गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (IGP) में शादी समारोह की बुकिंग अब निरस्त नहीं होंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम जनता को हो रही समस्या का संज्ञान लिया है. सीएम के निर्देश पर फिर से सभी बुकिंग को बहाल कर दिया गया है. इससे पहले लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने 21 से 30 नवंबर के बीच कुल 41 बुकिंग्स को निरस्त किया गया था.
इन्वेस्ट यूपी द्वारा 3 नवंबर को एलडीए को पत्र भेजा गया था. जिसमें ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-5.0’ के आयोजन के लिए 21 से 30 नवंबर तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान परिसर को आरक्षित करने का अनुरोध किया गया था. इसके बाद इन 10 दिन के सभी बुकिंग निरस्त कर दिया गया था. इस फैसले से पहले से बुकिंग करा चुके परिवार असमंजस में पड़ गये थे.
निरस्त की गई सभी बुकिंग को किया गया बहाल
कई परिवार शादी के कार्ड तक वितरित कर चुके थे. ऐसे में इतनी जल्दी दूसरी जगह होटल, गेस्ट हाउस, लॉन आदि बुक करना संभव नहीं हो पा रहा था. बुकिंग कराने वाले लोगों के साथ ही टेंट, लाइट, डेकोरेटर और कैटर्स से जुड़े व्यापारी भी संकट में पड़ गये थे. वहीं, आम जनता और व्यापारियों की इस समस्या का सीएम योगी ने संज्ञान लिया.
सीएम योगी ने लखनऊ विकास प्राधिकरण और इन्वेस्ट यूपी को तुरंत समाधान निकालने के निर्देश दिये. एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि पूर्व में निरस्त की गई सभी 41 बुकिंग को बहाल कर दिया गया है. अब विवाह समारोह के लिए बुकिंग कराने वाले लोग निर्धारित तारीखों पर आईजीपी में अपने आयोजन कर सकेंगे.
LDA की तरफ से सभी को सूचना भेजी जा रही
आईजीपी में बुकिंग को बहाल करने के फैसले से आम जनता काफी खुश हैं. साथ ही व्यपारियों को भी राहत मिली है. जिन लोगों ने अपने स्तर से बुकिंग कैंसिल करा दी थी, उन्हें फिर उसी तिथि पर हॉल/लॉन बुक कराने का विकल्प दिया जाएगा. इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा. प्राधिकरण की तरफ से सभी को सूचना भेजी जा रही है.