लखनऊ में यातायात होगा और आसान, लामार्टीनियर कॉलेज से जी-20 रोड तक बनेगा नया फ्लाईओवर; टेंडर जारी

हजरतगंज से शहीद पथ तक का सफर अब और आसान हो जाएगा. इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ला मार्टिनियर कॉलेज से जी-20 रोड तक 2300 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाएगा. ग्रीन कॉरिडोर पहल के तहत इसका निर्माण लगभग 315 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा.

लामार्टीनियर से जी-20 रोड तक बनेगा नया फ्लाईओवर

लखनऊ में 315 करोड़ रुपये की लागत से एक नया फ्लाईओवर बनाया जाएगा. यह ला मार्टिनियर कॉलेज से जी-20 रोड तक 2,300 मीटर लंबा, चार लेन वाला फ्लाईओवर होगा. यह ग्रीन कॉरिडोर का हिस्सा है जो इकाना स्टेडियम और अयोध्या रोड को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. इस परियोजना में गोमती नदी पर 250 मीटर लंबा पुल भी शामिल है.

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि गोमती नदी के दायें किनारे पर लामार्टीनियर कॉलेज से आर्मी लैंड होते हुए जी-20 रोड तक फ्लाईओवर कम आरओबी (रेल ओवरब्रिज) का निर्माण कराया जाएगा. इसके निर्माण में लगभग 315 करोड़ रुपये खर्च होंगे. एलडीए ने टेंडर जारी कर दिया है, जिससे हजरतगंज से शहीद पथ तक का सफर आसान होगा.

फ्लाईओवर दो साल में बनकर होगा तैयार

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है. प्रथम चरण में IIM रोड से पक्का पुल तक बंधा चौड़ीकरण, 4-लेन सड़क और फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा चुका है. वहीं, दूसरे चरण में पक्का पुल से समतामूलक चौराहे तक बंधा चौड़ीकरण, फ्लाईओवर कम आरओबी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है.

उपाध्यक्ष ने बताया कि दूसरे चरण में से अधिकांश कार्य अपने अंतिम चरण में है. वहीं, ला मार्टिनियर कॉलेज से जी-20 रोड तक फ्लाईओवर के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. इसके तहत गोमती नदी पर लगभग 250 मीटर लंबा ब्रिज भी बनाया जाएगा. यह लगभग दो साल में यह बनकर तैयार हो जाएगा और शहरवासी इसका लाभ उठा सकेंगे.

लामार्टीनियर कॉलेज के पास से शुरू होगा

प्रोजेक्ट इम्पलीमेंटेशन यूनिट (PIU) के प्रभारी एके सिंह सेंगर ने बताया कि यह फ्लाईओवर लामार्टीनियर कॉलेज के पास से शुरू होगा, जोकि पिपराघाट रेलवे ब्रिज के ऊपर से होते हुए जी-20 रोड से कनेक्ट होगा. इससे 1090 चौराहा, कालीदास और विक्रमादित्य मार्ग से शहीद पथ, इकाना स्टेडियम और एयरपोर्ट की ओर जाने के लिए सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी.