लाल बत्ती कार से ब्रांडिंग, वीडियो वायरल; जोकर चाय वाले पर पुलिस ने लिया ये एक्शन
लखनऊ के मशहूर जोकर चायवाले मोहम्मद आसिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वह लाल-नीली बत्ती वाली कार से उतरकर पुलिस अधिकारी जैसा भौकाल दिखाते हुए चाय बेच रहा था. पुलिस ने इसे सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग का मामला मानते हुए उसकी कार जब्त कर ली है.
वैसे तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रोज ही कुछ ना कुछ अनोखा होता है. अभी दो दिन पहले लखनऊ में जोकर चाय वाले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद चौकी क्षेत्र में यह जोकर चाय वाला एक लाल और नीली बत्ती लगी कार से अपनी ब्रांडिंग कर रहा था. वायरल वीडियो में वह लाल नीली बत्ती लगी कार से उतरता और भौकाल के साथ चाय बेचता था. इस वायरल वीडियो पर लखनऊ पुलिस ने संज्ञान लिया और चाय वाले को अरेस्ट करते हुए उसकी गाड़ी जब्त कर ली है.
पुलिस के मुताबिक उसकी लाल नीली बत्ती लगी कार में पुलिस की पी-कैप भी रखी थी. इस चाय वाले का वीडियो कई दिनों से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक नीली-लाल बत्ती लगी गाड़ी रुकती है. इसके बाद जोकर चायवाला कार का गेट खोलकर बाहर आता है. इस दौरान उसका अंदाज किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जैसा होता है. उसके साथ ही कार में से दूसरा आदमी आता है.
पुलिस को खटका चाय वाले का स्वैग
वहां पहले से इंतजार कर रहे लोग इन दोनों का स्वागत करते हैं और फूल माला पहनाते हैं. इसके बाद यह युवक वहां मौजूद लोगों को सलाम की मुद्रा में हाथ हिलाता हुआ दुकान में घुसता है और बेधड़क चाय बेचने लगता है. वायरल वीडियो में उसका अंदाज और स्टाइल ही चर्चा का विषय है. उसके चटकीले रंग के वास्कट और चेहरे पर मास्क के साथ काम करने की स्टाइल लोगों को खूब आकर्षित करती है. हालांकि यही स्टाइल पुलिस को खटक गई है.
शुक्रवार को हुआ अरेस्ट
पुलिस के मुताबिक इस युवक की पहचान मोहम्मद आसिफ के रूप में हुई है और इसे राजधानी में लोग जोकर चायवाले के नाम से जानते हैं. पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर पहले मुकदमा दर्ज किया गया और शुक्रवार की शाम को उसे अरेस्ट किया गया. पुलिस ने उसकी कार भी जब्त कर ली है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग का मामला दर्ज किया गया है.