‘67000 हज़ार पुलिस, 50 PAC कम्पनियां और RAF के जवान…’ कांवड़ यात्रा की तैयारियां OK

कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर योगी सरकार काफी मुस्तैद दिखाई दे रही है. इसे लेकर जो तैयारियां की गई हैं, उसके तहत कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए 67000 हज़ार पुलिसकर्मी, 50 PAC कम्पनियां और RAF के जवानों को तैनात किया जाएगा.

जायजा लेते पुलिस अधिकारी

यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसे सुगम और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए योगी सरकार मुस्तैद दिखाई दे रही है. पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. यूपी के डीजीपी राजीव कृष्णा ने सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक मैनेजमेंट को दुरुस्त करने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं. कांवड़ियों समेत आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुलिस सारे एहतियात बरत रही है.

इसके लिए पूरी यात्रा के दौरान पुलिस बल के 67000 जवानों सहित 50 PAC कंपनियों और RAF जवानों की तैनाती का फैसला लिया गया है. ये जवान प्रदेशभर के मैनेजमेंट सिस्टम को दुरुस्त करने में अहम भूमिका निभाने वाले हैं.

ऐसे होगी निगरानी

कांवड़ यात्रा को लेकर जो इंतजाम किए गए है, उनमें कांवड़ रूट पर 29 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे, 395 ड्रोन्स, 1,845 जल सेवा केंद्र, 829 मेडिकल कैम्प और 1000 से ज्यादा पुलिस कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. सभी कांवड़ शिविरों की सुरक्षा के लिए एंटी-सबोटाज चेकिंग सिस्टम की व्यवस्था की गई हैं.

ट्रैफिक के लिए हैं ये इंतेजाम

ट्रफिक मैनेजमेंट के लिए मेन चौराहों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, इलेक्ट्रॉनिक साइन बोर्ड और सांकेतिक रेडियम साइन लगाए गए हैं. भारी और हल्के वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग चिन्हित किए गए हैं और रूट डायवर्जन स्कीम का रिहर्सल किया जा रहा है. ये जानकारी अखबारों के साथ- साथ स्थानीय चैनलों और सोशल मीडिया के जरिए जनता तक पहुंचाई जा रही है.

DGP राजीव कृष्णा ने बताया कि कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है. सभी शिव भक्तों से अनुरोध है कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और यात्रा को सुगम बनाएं.