KGMU हंगामा: अपर्णा यादव पर FIR में देरी पर डॉक्टरों की बैठक, 24 घंटे में OPD ठप करने की चेतावनी

लखनऊ के KGMU में हंगामे के बाद FIR दर्ज न होने पर डॉक्टरों ने आपात बैठक बुलाई. बैठक में अनिश्चितकाल के लिए OPD बंद करने की चेतावनी दी गई है. हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी. राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के दौरे पर हंगामा और तोड़फोड़ हुई थी.

अपर्णा यादव पर FIR में देरी पर डॉक्टरों की बैठक Image Credit:

लखनऊ के KGMU में हंगामे के बाद FIR दर्ज न होने पर डॉक्टरों ने सोमवार को आपात बैठक बुलाई. बैठक में अनिश्चितकाल के लिए OPD बंद करने की चेतावनी दी गई है. हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी. राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के दौरे पर KGMU परिसर और कुलपति के चैंबर में तोड़फोड़ हुई थी.

अपर्णा यादव शुक्रवार को ‘लव जिहाद’ और धर्मांतरण के मामले को लेकर KGMU में जानकारी लेने पहुंची थी. उनका आरोप था कि उन्हें कुलपति के चैंबर के बाहर करीब 10 मिनट तक खड़ा रहना पड़ा. इस दौरान भारी संख्या में उनके समर्थकों ने कैंपस में हंगामा किया. इस मामले में KGMU प्रशासन की ओर से पुलिस में हंगामे को लेकर शिकायत भी की गई थी.

कुलपति, मुख्यमंत्री योगी से करेंगी मुलाकात

KGMU हंगामे पर अब तक FIR न होने पर डॉक्टरो की बैठक हुई है. इसमें 24 घंटे के अंदर अगर फिर ना लिखी गई तो OPD बंद करने की चेतावनी दी गई. साथ ही अपर्णा यादव के समर्थकों और हिंदू संगठनों से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने की आशंका जताई गई है. हंगामे के दौरान कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद का मोबाइल फोन भी गायब हो गया था.

जानकारी के मुताबिक, केजीएमयू की कुलपति डॉ सोनिया नित्यानंद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी करेंगी. जहां वह पूरे प्रकरण में KGMU प्रशासन द्वारा की गई जांच आदि के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी देंगी. वहीं, केजीएमयू में लव जिहाद, धर्मांतरण के मामले और अपर्णा यादव के हंगामे की जांच अब यूपी एसटीएफ करेगी.

फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की STF जांच की मांग

केजीएमयू प्रशासन ने इस पूरे मामले में गठित फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने स्पेशल टास्क फोर्स से जांच करने की बात कही है. फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के चेयरपर्सन ने फोन पर एसटीएफ को जांच सौंपे जाने की बात कही. फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य पूर्व डीजी भावेश कुमार पिछले कई दिनों से एसटीएफ को पूरे मामले की अपडेट दे रहे थे.