लखनऊ में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान, LDA ने 18 अवैध निर्माण सील किए, प्लॉटिंग ढहाई
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है. गोमती नगर, बिजनौर और आशियाना में 18 अवैध संरचनाएं सील की गईं, जिनमें मोटर गैराज और बहुमंजिला भवन शामिल हैं. इसके अलावा, मोहनलालगंज और पल्हरी गांव में कुल 60 बीघा से अधिक अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की गई.
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने अवैध निर्माणों के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है. शुक्रवार को गोमती नगर, बिजनौर और आशियाना में 18 अवैध निर्माण सील किए गए, जिनमें आवासीय क्षेत्र में मोटर गैराज, वर्कशॉप और बहुमंजिला भवन शामिल हैं. वहीं, मोहनलालगंज में 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया.
प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि गोमती नगर में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. लेकिन कुछ जगहों पर फिर से व्यावसायिक गतिविधियां होने लगी थी. ऐसे 6 अवैध मोटर गैराज को फिर से सील किया गया. इसी तरह गोमती नगर के विराज खण्ड, विनीत खण्ड और गोमती नगर विस्तार में 4 अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किए गए.
10 बीघा में अवैध कालोनी हो रही थी विकसित
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी विराग करवरिया ने बताया कि बिजनौर थानाक्षेत्र में आउटर रिंग रोड के पास ठकुराइनखेड़ा, बलवंतखेड़ा में अवैध रूप से बन रहे 5 व्यावसायिक निर्माण सील किए गए. वहीं, आशियाना और शहीद पथ के पास 3 अवैध बहुमंजिला भवन सील किये गये. जबकि मोहनलालगंज में अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया है.
उन्होंने बताया कि मोहम्मद दानिश और अन्य द्वारा मोहनलालगंज के सोनई कजेहरा में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था. यह लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में फैला थी, जिसपर अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी. एलडीए ने अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्यों को ध्वस्त कर दिया गया.
पल्हरी गांव में 4 अवैध प्लाटिंग किया गया ध्वस्त
वहीं, प्रवर्तन जोन 4 के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि सैरापुर थाना क्षेत्र के पल्हरी गांव में चार अलग-अलग स्थानों पर लगभग 50 बीघा भूमि पर अनाधिकृत प्लाटिंग कर अवैध कॉलोनियां बनाई जा रही थीं. एलडीए से लेआउट स्वीकृति प्राप्त किए बिना की जा रही इन चारों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया है. वहीं, अब ड्रोन से निगरानी की जा रही है.
