लखनऊ-कानपुर में गिरा पारा, UP में तापमान 10℃; जानें इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में ठंड का असर अब खुलकर दिखने लगा है, खासकर लखनऊ और कानपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. सर्द हवाओं और हिमालयी बर्फबारी के कारण पूरे प्रदेश में ठंड पड़नी शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक बारिश की कोई संभावना नहीं जताई है, लेकिन रात में घना कोहरा छाने और न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की चेतावनी दी है.
उत्तर प्रदेश में सर्दी का असर खुल कर दिखने लगा है. नोएडा-गाजियाबाद में दिन में तो तापमान सामान्य रह रहा है, लेकिन रातें ठंडी होने लगी हैं. जबकि कानपुर-लखनऊ से लेकर बलिया-बनारस तक अच्छी ठंड पड़ने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. खासतौर पर लखनऊ और कानपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक रही सही कसर उत्तर पश्चिम दिशा से चलने वाली सर्द हवाएं पूरी कर दे रही हैं.
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में कहीं भी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. चूंकि हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. इसी के साथ उत्तर पश्चिम दिशा से तेज हवाएं भी चल रही हैं. ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश के तराई से लेकर मैदानी इलाकों में ठंड का असर कुछ ज्यादा ही दिख रहा है. श्रावस्ती-बलरामपुर से लेकर गोरखपुर महाराजगंज तक इन हवाओं के प्रभाव की वजह से रात में ठिठुरन की स्थिति बन गई है.
अभी और गिरेगा पारा
आलम यह है कि पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई है. शुक्रवार को कानपुर-इटावा से लेकर लखनऊ-अयोध्या तक न्यूनतम तापमान 10℃ से नीचे दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान भी सामान्य से कम रहा है. नोएडा-गाजियबाद, मेरठ-मुरादाबाद और लखनऊ-अयोध्या में दिन का तापमान तो ठीक रहा है, लेकिन आधी रात के बाद रजाई ओढ़ने की आवश्यकता पड़ने लगी है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट होने की संभावना जताई है. कहा गया है कि दिन और रात के तापमान में अंतर भी कम हो सकता है.
पूरे यूपी में पड़ने लगा कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक पूरे उत्तर प्रदेश में कोहरा भी पड़ने लगा है. ताजा बुलेटिन में दावा किया गया है कि आज यानी 8 नवंबर को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान प्रदेश भर में देर रात वातावरण में हल्का कोहरा छा सकता है. कोहरे का असर सुबह दिन चढ़ने तक दिख सकता है. इसी प्रकार 9 और 10 नवंबर को भी कोहरा थोड़ा बढ़ जाएगा. हालांकि पूरे प्रदेश में अब मौसम शुष्क ही रहेगा. यही स्थिति 11, 12 और 13 नवंबर को भी रह सकती है.
