लखनऊ कमिश्नर पद से हटाई गईं रोशन जैकब, UP में 16 सीनियर IAS अफसरों का तबादला

यूपी की ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर से बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. 16 सीनियर IAS अफसरों का तबादला हो गया है. आखिर किस अधिकारी को किस विभाग में पोस्टिंग मिली है, आपको बताते हैं.

यूपी में 16 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. लखनऊ की कमिश्नर रोशन जैकब को हटाकर उनकी जगह पर विजय विस्वास पंत को लखनऊ का नया मंडलायुक्त बनाया गया है. अभी तक विजय विस्वास पंत, प्रयागराज के कमिश्नर थे लेकिन अब उनकी जगह पर सौम्या अग्रवाल को प्रयागराज का नया मंडलायुक्त बनाया गया है. वहीं अनामिका सिंह को बरेली का नया कमिश्नर बनाया गया है. इसके साथ ही चिकित्सा शिक्षा की महानिदेशक किंजल सिंह को यूपी का नया परिवहन आयुक्त बनाया गया है.

नामवर्तमान पदनया पद
श्री रंजन कुमारप्रमुख सचिव, आयुष तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, उत्तर प्रदेश शासनप्रमुख सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से अवमुक्त करते हुए शेष यथावत
श्री सुहास एल. वाईसचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासनवर्तमान पद के साथ महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल, उत्तर प्रदेश के पद का अतिरिक्त प्रभार
श्रीमती चैत्रा वीमहानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल, उत्तर प्रदेशमहानिदेशक, आयुष, उत्तर प्रदेश
श्री संजय कुमार खत्रीअपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा, गौतमबुद्ध नगरप्रभारी मुख्य कार्यपालक अधिकारी, बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण
श्रीमती कंचन वर्मामहानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेशआयुष एवं सचिव, राज्य परिषद, उत्तर प्रदेश
श्रीमती मोनिका रानीविशेष सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग तथा अपर महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेशप्रभारी महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश।
श्री विजय विश्वास पन्तमंडलायुक्त, प्रयागराजमंडलायुक्त, लखनऊ
डॉ. रोशन जैकबमंडलायुक्त, लखनऊसचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन तथा आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश
श्री राजेश कुमार-2आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेशमहानिदेशक, पर्यटन, उत्तर प्रदेश।
श्रीमती सौम्या अग्रवालमंडलायुक्त, बरेलीमंडलायुक्त, प्रयागराज
श्रीमती किन्नल सिंहमहानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा, उत्तर प्रदेश।परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश।
श्री ब्रजेश नारायण सिंहपरिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश।सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन
श्रीमती मनीषा त्रिघाटियाआयुष एवं सचिव, राज्य परिषद, उत्तर प्रदेशसचिव, महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश शासन।
श्रीमती अपर्णा यू.सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभागवर्तमान पद के साथ महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार
श्रीमती अनामिका सिंहसचिव, सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तर प्रदेश सोलर एनर्जी मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथॉरिटीमंडलायुक्त, बरेली
श्रीमती बी चन्द्रकलासचिव, महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश शासन।सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तर प्रदेश सोलर एनर्जी मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथॉरिटी