सहारनपुर से देहरादून के बीच बनेगी रेलवे लाइन, मिल गई हरी झंडी
पश्चिमी यूपी के सहारनपुर को रेलवे की तरफ से एक बड़ी सौगात मिलने वाली है. रेलवे ने सहारनपुर से देहरादून को जोड़ने वाली नई रेल लाइन के लिए हरी झंडी दे दी है. इसके चलते अब तक जहां इस दूरी को तय करने के लिए 128 किलोमीटर का सफर करना पड़ता तो नई लाइन बन जाने से ये दूरी मात्र 88 KM ही रह जाएगी.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले को इंडियन रेलवे की तरफ से बड़ी सौगात मिलने वाली है. यहां से सीधे देहरादून के लिए नई रेलवे लाइन बनाने के लिए हरी झंडी मिल गई है. इसके चलते आने वाले समय में यहां से उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों के लिए काफी सहूलियत होने वाली है. जहां मौजूदा वक्त में ये दूरी तय करने में 128 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है, तो वहीं इस रेलवे लाइन के बन जाने से ये दूरी महज 88 किलोमीटर ही रह जाएगी.
सहारनपुर से होकर देहरादून जाने वाली ट्रेनें शिवालिक पहाड़ियों में स्थित माता शाकंभरी देवी क्षेत्र से होकर भी गुजरेंगी. इससे हजारों श्रद्धालुओं को आवाजाही की नई सुविधा मिल पाएगी. अब इसके लिए सर्वेक्षण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
ये होगा रूट
भारतीय रेल ने इसका पूरा खाका तैयार किया है. इस प्रस्तावित रेल मार्ग की कुल लंबाई 81 किलोमीटर रहेने वाली है. इसके चलते सहारनपुर से ट्रेन के जरिए सफर करीब 47 किलोमीटर घट जाएगा. जानकारी के मुताबिक नई रेलवे लाइन सहारनपुर से पिलखनी, फिर माता शाकंभरी देवी होते हुए कई स्टेशनों से गुजरने के बाद देहरादून पहुंचेगी. रेलवे के इस प्रोजेक्ट में करीब 600 से 800 करोड़ रुपए का खर्चा आने वाला है.
इतने समय में शुरू होंगी सेवाएं
इस नई रेलवे लाइन के सर्वेक्षण और DPR की प्रक्रिया में करीब एक से 1 से 2 साल का समय लग सकता है. DPR के लिए कुछ अमाउंट भी जारी हो चुका है. इसके बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया की जाएगी. इसके साथ- साथ पर्यावरण मंज़ूरी में भी वक्त लग सकता है. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि अगर सारी प्रक्रियाएं तय समय पर हों तो नई रेलवे लाइन पर 2028 से 2030 के बीच ट्रेन दौड़ने लगेगी.
जानकारों का कहना है कि नए रूट पर ट्रेन सेवा शुरू हो जाने से न केवल इस इलाके में आवाजाही की सुविधा बढ़ेगी बल्कि इस क्षेत्र के विकास के लिए भी अहम साबित साबित होगी.