लखनऊ में रफ्तार का कहर! लुलु मॉल के पास महिला को कार से रौंदा, अस्पताल में छोड़ कर भागा ड्राइवर

लखनऊ के लुलु मॉल के पास हुए हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला के परिवार वालों ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी चालक की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

कार हादसे में महिला की मौत

लखनऊ में एक दर्दनाक हादसा सामने आ रहा है. यहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल चल रही एक महिला को टक्कर मार दी. महिला को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. यह हादसा सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के लुलु मॉल के पास शहीद पथ पर हुआ है.

मृतका की पहचान कुसुम दुबे के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक वह रविवार को 03 अक्टूबर को शाम 4 बजे के आसपास अपनी बेटी स्नेहा दुबे के साथ ट्रांसपोर्ट नगर से बस लेकर लुलु मॉल सामान खरीदने जा रही थीं. बस से उतरने के बाद दोनों सड़क किनारे पैदल चलने लगी. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी.

गंभीर रूप से घायल हो गई थी महिला

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कुसुम दुबे सड़क पर गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं. हादसे के बाद कार चालक कुछ देर के लिए रुका, लेकिन मौके से भागने की कोशिश करने लगा. राहगीरों ने उसे रोक लिया और उसकी गाड़ी में घायल महिला व उनकी बेटी को बैठाकर अस्पताल पहुंचवाया.

इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम

इलाज के दौरान कुसुम दुबे ने 6:15 बजे के आसपास दम तोड़ दिया. वहीं, अस्पताल पहुंचाने के बाद कार चालक भी मौका देखकर फरार हो गया. पीड़ित के परिजनों के मुताबिक अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कार चालक और उसकी गाड़ी का नंबर साफ दिख रहा है.

अज्ञात कार चालत के खिलाफ मामला दर्ज

अब मृतक के भतीजे अनमोल कुमार दुबे ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ एफआई दर्ज करा दिया गया है. अनमोल 3 अक्टूबर को मृतक का प्रयागराज में अंतिम संस्कार किया गया. तिम संस्कार में व्यस्त होने के कारण वह तत्काल मुकदमा दर्ज नहीं करा सके थे. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी चालक की पहचान की जा रही है.