LDA की अनंत नगर योजना की आ गई डेट, 11 जुलाई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
लखनऊ विकास प्राधिकरण की अनंत नगर योजना के तहत 332 प्लाट्स के लिए 11 जुलाई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाले हैं. इसकी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए इसे लॉटरी सिस्टम के तहत पूरा किया जाएगा. योजना के तहत 785 एकड़ के क्षेत्र में आवास, एडुटेक सिटी, ग्रीन स्पेस को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा.

सावन के मौके पर LDA बड़ी सौगात देने की प्लानिंग में है. लखनऊ की अनंत नगर आवासीय योजना के आदर्श खंड में 332 प्लॉट्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू होने जा रही है. ये प्रक्रिया 10 अगस्त 2025 तक चलने वाली है. इस योजना का मकसद राजधानी में बेहतर आवासीय सुविधाएं मुहैया कराना है.
मिली हरी झंडी
LDA के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को योजना स्थल का निरीक्षण कर पंजीकरण के लिए हरी झंडी दे दी. उन्होंने बताया कि ये पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम पूरी की जाएगी. भूखण्डों का आवंटन लॉटरी सिस्टम के जरिए पारदर्शी तरीके से किया जाएगा. इस योजना के तहत प्लॉट्स लेने के इच्छुक लोग प्रधिकरण की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे. इसके लिए भूखंड की अनुमानित लागत का 5% हिस्सा बतौर पंजीकरण राशि जमा करना होगा.
सेकेंड फेज़ के लिए होंगे रजिस्ट्रेशन
इस प्रक्रिया को कई चरणों में पूरा किया जा रहा है. इससे पहले प्रथम चरण में 334 भूखण्डों के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल 4 अप्रैल से 5 मई 2025 तक ओपन किया गया था, जिसमें करीब 13,000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण करवााया था. अब इसके लिए सेकेंड फेज़ में भूखण्डों के लिए पंजीकरण कराया जाएगा. इनमें 450 वर्गमीटर के 19, 288 वर्गमीटर के 105, 200 वर्गमीटर के 50, 162 वर्गमीटर के 37 और 112.5 वर्गमीटर के 121 भूखण्ड शामिल होंगे.
होंगी ये फैसेलिटीज
अनंत नगर योजना लखनऊ के मोहान रोड पर 785 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जा रही है. जिससे करीब 1.5 लाख लोगों को आवास मुहैया कराया जाना है. ये योजना ग्रिड पैटर्न पर आधारित है, जिसमें चौड़ी सड़कों के साथ अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिसिटी, एडुटेक सिटी और ग्रीन स्पेस जैसी आधुनिक जरूरतों का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
पीएम आवास का भी प्रावधान
ये योजना राजधानी की पहली जीरो लिक्विड डिस्चार्ज सिस्टम पर आधारित होगी, जिसमें सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था पहले से प्रस्तावित है. इसके साथ ही इसमें ग्रुप हाउसिंग, पीएम आवास योजना, EWS और LIG वर्ग के लिए भी विशेष प्रावधान किए गए हैं. उपाध्यक्ष ने बताया कि इसके लिए यूपीसीडा और किसान पथ से जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण कर 24 मीटर चौड़ी कनेक्टिंग रोड विकसित की जाएगी ताकि आने वाले समय में यातायात को लेकर कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.



