लुलु मॉल में मिला धमकी भरा लेटर, 24 घंटे में स्कूल-सरकारी इमारतों को बम से उड़ाने का अल्टीमेटम

लखनऊ के लुलु मॉल में एक धमकी भरा लेटर मिला है. इसमें सरकारी इमारतों और स्कूलों को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई है. लेटर में 24 घंटे के भीतर बम से धमाके का अल्टीमेटम दिया गया है, जिससे शहर में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस फुल अलर्ट मोड पर है, गहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

लुलु मॉल में मिला धमकी मिला लेटर Image Credit:

लखनऊ में शहीद पथ पर लुलु मॉल में सोमवार को एक धमकी भरा लेटर मिला. इसमें 24 घंटे के अंदर सरकारी इमारतों और स्कूलों को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई है. यह लेटर मॉल के अंदर एक बाथरूम में मिला. इसमें किसी नाम या संगठन का जिक्र नहीं है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट है, जगह-जगह चेकिंग शुरू कर दी है.

लखनऊ पुलिस फुल अलर्ट मोड पर है. बम निरोधक दस्ते को भी अलर्ट कर दिया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि धमकी देने वाले का पता लगाया जा सके. राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. डॉग स्क्वायड द्वारा भीड़भाड़ वाली जगहों पर चेक किया जा रहा है. ADCP (सेंट्रल) जितेंद्र दुबे ने धमकी मिलने की पुष्टी की है.

हजरतगंज विधानसभा सहित कई जगहों पर चेकिंग

अपर पुलिस उपायुक्त (मध्य) जितेंद्र दुबे ने बताया कि लेटर में राजधानी की कई प्रतिष्ठित इमारतें और स्कूल भवनों को उड़ाने की बात लिखी है. धमकी के बाद हजरतगंज विधानसभा सहित कई जगहों पर डाग स्क्वॉड , बीडीएस के साथ पुलिस टीम ने चेकिंग कर रही है. गाड़ियों सहित तमाम संदिग्ध लोगों को और वस्तुओं को चेक किया जा रहा है.

भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त और चेकिंग शुरू

उधर, सीसीटीवी फुटेज की मदद से लेटर रखने वाले के बारे में पता लगाया जा रहा है. वहीं, DCP (ईस्ट) शशांक सिंह के निर्देशन में पूर्वी जोन पुलिस द्वारा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई है. लखनऊ के सभी महत्वपूर्ण स्थानों, स्कूलों और सरकारी इमारतों पर सुरक्षा बढ़ा दी है.