ओमैक्स-अमरावती IT सिटी में लॉन्च होंगे EWS और LIG भवन, LDA उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण
लखनऊ के ओमैक्स रेजीडेंसी और अमरावती आईटी सिटी में EWS/LIG भवनों का निर्माण जल्द पूरा होगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने दोनों इंटीग्रेटेड टाउनशिप का निरीक्षण करके इस बाबत निर्देश दिये हैं. साथ ही अधूरे निर्माण कार्यों पर नाराजगी जताई.
लखनऊ में कमजोर और कम आय वाले लोगों का घर का सपना साकार होने वाला है. शहीद पथ के पास स्थित ओमैक्स रेजीडेंसी और अमरावती आईटी सिटी में EWS/LIG श्रेणी के भवन जल्द लॉन्च होने वाले हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने गुरुवार को दोनों इंटीग्रेटेड टाउनशिप का निरीक्षण करके इस बाबत निर्देश दिए हैं.
एलडीए के मुख्य नगर नियोजक केके गौतम ने बताया कि शहीद पथ के पास ग्राम-मस्तेमऊ और बक्कास में अमरावती ग्रुप द्वारा लगभग 115 एकड़ क्षेत्रफल में आईटी सिटी टाउनशिप विकसित की जा रही है. उपाध्यक्ष महोदय ने सबसे पहले यहां का निरीक्षण किया. जहां योजना में ले-आउट प्लान के अनुसार निर्माण में देरी पर नाराजागी भी जताई.
आधे-अधूरे निर्माण कार्य पर डेलवल्पर्स को अल्टीमेटम
योजना में ले-आउट प्लान के अनुसार आंतरिक सड़कों का निर्माण अधूरा पाया गया. विकासकर्ता ने 2 जगह एसटीपी के निर्माण के लिए जमीन तो खरीदी है, लेकिन एक का निर्माण भूतल तक और दूसरे का निर्माण अभी शुरू ही नहीं कराया. विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कार्य भी पूरा नहीं था. इस पर उपाध्यक्ष ने जल्द इसे पूरा करने के निर्देश दिए.
इसके बाद उपाध्यक्ष ने शहीद पथ पर ओमैक्स ग्रुप की टाउनशिप का निरीक्षण किया. यह पुलिस मुख्यालय के पीछे 103 एकड़ क्षेत्रफल में फैला है. उपाध्यक्ष ने यहां एप्रोच रोड और आंतरिक सड़कों की खराब हालत पर जवाब तलब किया. उन्होंने ओमैक्स के प्रतिनिधियों को 2 महीने के अंदर सड़कों की मरम्मत का कार्य पूरा कराने का अल्टीमेटम दिया.
दुर्बल आय वर्ग वालों को मिलेगी सौगात
ओमैक्स और अमरावती ग्रूप की टाउनशिप में EWS/LIG भवनों के निर्माण की प्रगति धीमी पायी गयी. इस पर उपाध्यक्ष ने डेलवल्पर्स को भवनों का निर्माण जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि दुर्बल एवं अल्प आय वर्ग के लोगों को आवास उपलब्ध कराना शासन की पहली प्राथमिकता है. किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी.