अटल जयंती पर लखनऊ को मिलेगा ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’, PM मोदी करेंगे भव्य उद्घाटन

पीएम मोदी अटल जयंती पर लखनऊ में 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' का भव्य उद्घाटन करेंगे. यह स्थल 230 करोड़ की लागत से बना है, जो कुल 65 एकड़ में फैला है. यह डॉ. मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय और अटल जी को समर्पित है. इसमें तीनों महापुरुषों की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं स्थापित हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर लखनऊ को एक अनमोल उपहार मिलने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को हरदोई रोड स्थित नवनिर्मित ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का भव्य लोकार्पण करेंगे. यह स्थल डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे राष्ट्र नायकों को समर्पित है.

यह स्थल आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रीय एकता, एकात्म मानववाद और आत्मनिर्भर भारत की प्रेरणा देगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कार्यक्रम की तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा की. साथ ही अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति में सुरक्षा, यातायात, भीड़ प्रबंधन और आतिथ्य की व्यवस्था उच्चतम स्तर की हो.

कमल के फूल की आकृति में किया गया है डिजाइन

सीएम योगी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि कार्यक्रम में ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए आमजन के लिए कोई असुविधा न हो, इसका विशेष ख्याल रखने को कहा गया. प्रदेश भर से आने वाले करीब दो लाख लोगों की सुविधा के लिए परिवहन, पार्किंग, चिकित्सा और प्रवेश व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

गौरतलब है कि यह भव्य परियोजना लगभग 230 करोड़ रुपये की लागत से 65 एकड़ क्षेत्र में विकसित की गई है. कमल के फूल की आकृति में डिजाइन किया गया. यह स्थल गोमती नदी के किनारे स्थित है और इसमें तीनों राष्ट्रपुरुषों की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं स्थापित हैं. साथ ही इसमें एक विशाल संग्रहालय और रैली स्थल भी शामिल हैं.

राष्ट्रीय चेतना और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बनेगा- CM

राष्ट्र प्रेरणा स्थल में आधुनिक संग्रहालय, दो लाख क्षमता वाला रैली स्थल, एम्फीथिएटर, मेडिटेशन सेंटर, विपश्यना-योग केंद्र, कैफेटेरिया और आकर्षक लैंडस्केपिंग जैसी सुविधाएं हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्थल राष्ट्रीय चेतना और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बनेगा. कार्यक्रम में तिरंगे गुब्बारे छोड़े जाएंगे, जिससे देशभक्ति की भावना का संचार होगा.

पीएम मोदी प्रतिमाओं का अनावरण करने के बाद संग्रहालय का दौरा करेंगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने परिसर की फाइनल टचिंग, लैंडस्केपिंग और सुंदरीकरण कार्य समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. यह आयोजन अटल जी की जन्म शताब्दी वर्ष के समापन का भी हिस्सा है.