दुल्हन की तरह सजी लखनऊ, PM मोदी करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन, ढाई लाख लोग बनेंगे गवाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाओं का अनावरण भी करेंगे. साथ ही कमल के आकार के बने म्यूजियम का भी लोकार्पण करेंगे.
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन करेंगे. गोमती नदी के किनारे हरदोई रोड पर बसंत कुंज योजना के तहत विकसित यह 65 एकड़ में फैला परिसर अब देशभक्ति और नेतृत्व की प्रेरणा का प्रमुख केंद्र बनेगा. करीब 232 करोड़ रुपये की लागत से बने इस स्मारक में तीन महान विभूतियों अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाओं का अनावरण भी पीएम मोदी करेंगे.
दो बजे लखनऊ पहुंचेगे पीएम मोदी
इस कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, ब्रजेश पाठक सहित कई दिग्गज मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी दोपहर करीब 2 बजे हेलीकॉप्टर से आयोजन स्थल पहुंचेगे. सबसे पहले उन्होंने तीनों राष्ट्र नायकों की प्रतिमाओं का अनावरण कर और श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. इस दौरान राष्ट्रीयता की भावना जगाने के लिए तिरंगा गुब्बारे छोड़े जाएंगे.
कमल के आकार वाले म्यूजियम का भी करेंगे लोकार्पण
पीएम मोदी इस स्थल के पास बने कमल के आकार वाले आधुनिक म्यूजियम का लोकार्पण करेंगे. दो मंजिला इस म्यूजियम में 6300 वर्ग मीटर क्षेत्र में पांच गैलरियां हैं, जहां डिजिटल तकनीक से इन महापुरुषों का जीवन परिचय, भारत माता, जनसंघ के प्रतीक दीपक और सुदर्शन चक्र तथा उनकी निजी वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया है.
प्रतिमाओं पर ही हुए हैं 21 करोड़ रुपये खर्च
बता दें कि प्रेरणा स्थल पर लगे पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाने वाले प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने बनाई है, जिनका हाल ही में निधन हो गया है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं माटू राम ने तैयार कीं. ये तीनों 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं जलाशय से घिरी हैं. प्रतिमाओं पर ही 21 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
दुल्हन की तरह सजाया गया है लखनऊ
पीएम मोदी के स्वागत में लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया. डिवाइडर रंगे गए, चौराहों पर रंगीन लाइटें और दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग की गई. विभिन्न प्रदेशों से फूलों के पौधे मंगवाए गए. 13 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जहां 2600 बसें और 2000 कारें पार्क हो सके . आसपास के जिलों से 2000 बसें आईं.
पुख्ता सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था
पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए लखनऊ किले में तब्दील हो गया. हजारों पुलिसकर्मी, पीएसी, आरएएफ, एनएसजी, एटीएस, एंटी ड्रोन और बम निरोधक दस्ते तैनात किए गए. सीसीटीवी से 24 घंटे निगरानी हुई. स्वास्थ्य विभाग ने केजीएमयू, पीजीआई और लोकबंधु को सेफ हाउस बनाया गया है. 24 एंबुलेंस, ब्लड ग्रुप डोनर और डॉक्टरों की टीमें अलर्ट रहेंगी.
