राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह पर माता-पिता का सनसनीखेज आरोप

प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह को लेकर उनके ही माता-पिता ने बड़ा आरोप लगाते हुए चिट्ठी लिखी है. अपनी ही बेटी पर हत्या की साजिश रचने और पैसों को गायब करने का आरोप लगाते हुए माता-पिता ने सुरक्षा की गुहार लगाई. गौरतलब है कि बीते दिनों ही भानवी सिंह अपनी बहन के घर पहुंच गई थीं, जहां पर वह अपनी मां से मिलने की जिद पर अड़ी थी. बहन ने घर का दरवाजा नहीं खोला तो भानवी सिंह ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया था.