पहले होते थे झगड़े अब करने लगा टॉर्चर, पति को मिली दरोगा की नौकरी तो मांगने लगा दहेज… पत्नी ने दर्ज कराया केस
लखनऊ के एक परिवार में पति को शादी के कई सालों बाद पति को कोटे से दरोगा की नौकरी मिली. पति और पत्नी के रिश्ते के बीच ये नौकरी खुशियां लाने की बजाय दरार और दूरी बढाने लगी. मामला इतना बढ़ गया कि पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पति-पत्नी का 7 साल पुराना रिश्ता था. दोनों के बीच बहुत लड़ाई होती थी. पहले तो बातें सिर्फ बहस तक ही थीं. लेकिन, फिर पति को मृतक आश्रित कोटे से दरोगा की नौकरी मिल गई. दरोगा की नौकरी मिलने के बाद जो बातें बहस तक थीं, वो मारपीट तक पहुंच गईं. पति अब पत्नी का उत्पीड़न करने लगा. पत्नी जब पति की प्रताड़ना से पूरी तरह से परेशान हो गई तो उसने पति के खिलाफ लखनऊ के थाने में केस दर्ज करा दिया.
पत्नी रूबी का आरोप है कि 2014 में उसकी शादी विशाल सिंह से हुई थी. दरोगा बनते ही पति और सास का व्यवहार बदल गया. फिर पीड़ित पत्नी रूबी के साथ शुरू हुआ सास और पति का टॉर्चर रूबी को अपने घर वालों से 10 लाख रुपए लाने को कई बार कहा गया है.छोटी-मोटी रकम नहीं थी बड़ी रकम थी पति अब अपनी पत्नी से 10 लाख रुपए मांग करने लगा था.
चूंकि, शादी के कई साल हो गए थे तो पत्नी अपने घरवालों की कि स्थिति देखकर उनसे कोई बात बता नहीं पा रही थी. पत्नी रूबी ने गंभीर आरोप लगाए उसने कहा कि 14 में हुई शादी के बाद उसके बेटा 2015 में वह बेटी 2021 में जन्मी इसी के बाद 2022 में विशाल सिंह को मृतक आश्रित कोटे से दरोगा की नौकरी मिल गई. और फिर पैसों की लालच की भूख की वजह से पति विशाल और सास अनीता ने उसके साथ मानसिक शारीरिक प्रताड़ना शुरू कर दिया.
कॉल रिकॉर्ड करता था पति
रूबी के घरवालों को अपशब्द भला बुरा कहने का सिलसिला जो शुरू हुआ वह करीब 6 महीने चला. उसके बाद पति और साथ रूबी पर लगातार नजरे रखने लगे. रूबी ने घरवालों से बात करना बंद कर दिया गया. रूबी ने आरोप लगाया कि उसका पति उसके फोन कॉल रिकॉर्ड करता था. उसे घर में खाना खाने नहीं दिया जाता था जबकि, पति विशाल और साथ हर शाम घर के बाहर होटल में जाकर खाना खाकर आ जाते थे.
रूबी जब इस बात का विरोध करती थी तो कभी कभार उसके लिए बाहर से खाना पैक करा कर लाया जाता था. उसमें नशीली गोलियां मिलाई जाती थी इसके बाद वह बेसुध हो जाती थी. लेकिन, रूबी पति-पत्नी के संबंधों को निभाते हुए 2023 तक लाई लेकिन, एक दिन 2023 का वह आया जब पति और सास ने कह दिया कि वह उसको नहीं रखना चाहते और वह यहां ना रहे जहां जाना हो जाए.
मां रूबी को अपने साथ लाई
इसके बाद 23 सितंबर 2023 को बेखुदी की अवस्था में रूबी की मां लखनऊ से आई और अपनी बेटी को लेकर लखनऊ चली गई उसके बाद से पति और साथ में उसकी कोई खैर खबर नहीं ली उल्टा पुलिस में होने का दबदबा दिखाकर उसने कहा कि कोई कुछ नहीं कर पाएगा. पीड़िता ने बताया कि उसका पति विशाल सिंह कानपुर के काका देव थाने में तैनात है और 10 लाख रुपए दहेज में परिवार वालों से मांगेने को बोलता है. डर से वो 2023 से अपने मायके में रह रही रूबी ने आखिरकार काफी समय दबाव में बिताने के बाद बीते दिन लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में अपने पति विशाल सिंह के खिलाफ तहरीरर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. पत्नी रूबी ने बताया कि यह दौरान उसने ससुरालवालों से संपर्क करना चाह लेकिन, वह किसी तरीके की ना बातचीत करना चाहते थे और ना ही बच्चों के लिए कोई भी भरण पोषण, गुजारा भत्ता देना.