यूपी में 2 IAS और 8 PCS अधिकारियों के ट्रांसफर, शीलधर यादव को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की कमान
अल्पसंख्यक कल्याण और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभागों में विशेष सचिव बदले गए है. जबकि इटावा और नोएडा समेत कई जिलों में एसडीएम स्तर पर नई नियुक्तियां हुई हैं. राजस्व परिषद से संबद्ध चार अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां दी गई हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. प्रदेश में दो आईएएस और आठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. अल्पसंख्यक कल्याण और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभागों में विशेष सचिव बदले गए है. जबकि इटावा और नोएडा समेत कई जिलों में एसडीएम स्तर पर नई नियुक्तियां हुई हैं.
मौजूदा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष सचिव IAS रमेश कुमार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में भेजा गया है. जबकि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में तैनात IAS शीलधर सिंह यादव को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, प्रतीक्षारत चल रहे PCS अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा को नोएडा में एसडीएम बनाया गया है.
विशाल सारस्वत अंबेडकरनगर में ट्रेनी एसडीएम
वहीं पीसीएस अधिकारियों के तबादलों में इटावा के एसडीएम हरी प्रताप सिंह को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण भेजा गया है. नोएडा में नए एसडीएम तैनाती के अलावा, नवनियुक्त विशाल सारस्वत को अंबेडकरनगर में ट्रेनी एसडीएम के रूप में तैनाती मिली है. राजस्व परिषद से संबद्ध चार अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां दी गई हैं.
प्रतीत त्रिपाठी रामपुर, विवेक राजपूत रायबरेली SDM
नई जिम्मेदारियां पाने वाले में PCS अधिकारी स्वाति शुक्ला को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में उपनिदेशक, प्रतीत त्रिपाठी को रामपुर में एसडीएम, संतोष कुमार ओझा को मिर्जापुर में एसडीएम और विवेक राजपूत को रायबरेली में एसडीएम बनाया गया है. इसके अलावा बदायूं में तैनात प्रियंका को नोएडा में एसडीएम (न्यायिक) के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
एक दिन पहले 23 ट्रेनी IPS को मिली थी पहली पोस्टिंग
इससे एक दिन पहले यूपी में 23 ट्रेनी IPS को जिलों में तैनाती दी गई. इसमें 2023 और 2024 बैच के IPS अधिकारी शामिल थे. अभय राजेंद्र दागा को आगरा कमिश्नरेट में तैनाती मिली है. वह प्रसिद्ध टीवी सीरियल ‘सिया के राम’ में शत्रुघ्न का किरदार निभा चुके हैं. जबकि दिनेश गोदरा को गोराखपुर और अंजना दहिया को बरेली भेजा गया था.