निकालिए रजाई, पहनिए कोट; UP में अब पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड… 29 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप बढ़ने वाला है. मौसम विभाग ने 29 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. कानपुर जैसे शहरों में तापमान 8 डिग्री से नीचे जा चुका है. पहाड़ों पर बर्फबारी और उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण यह सर्दी समय से पहले पड़ रही है. अगले दिनों में घना कोहरा भी छा सकता है, जिससे सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
यदि आपने अब तक रजाई नहीं निकाली तो निकाल लीजिए. यूपी में अब कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. भारतीय मौसम विभाग ने प्रदेश के 29 जिलों में शीतलहर का अलर्ट भी जारी कर दिया है. उम्मीद है कि बाकी जिलों में भी अगले तीन दिन के अंदर शीतलहर दौड़ जाएगी. प्रदेश में कई जिलों में इसके लक्षण भी नजर आने लगे हैं. दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत है, लेकिन रात में तापमान तेजी से गिर रहा है. शनिवार को ही उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर में तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया था.
भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक पहाड़ों पर बर्फ गिरने लगी है. वहीं उत्तर-पश्चिमी दिशा से चलने वाली हवाओं की वजह से उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में तापमान गिरने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक.शनिवार की रात प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. वहीं दिन का तापमान भी 24 डिग्री से कम रहा. इनमें सबसे ठंडा कानपुर रहा. यहां न्यूनतम तापमान महज 7.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में इस हफ्ते मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान कई इलाकों में देर रात से अगली सुबह दिन चढ़ने तक घना कोहरा छा सकता है. ताजा स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के 29 जिलों में इस हफ्ते शीतलहर चलने की चेतावनी दी है. खासतौर पर रामपुर, बरेली, पीलीभीत,, सीतापुर, अमेठी, उन्नाव, हरदोई, कानपुर देहात, औरेया, इटावा, मैनपुरी,रायबरेली, लखीमपुर खीरी, कानपुर, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा, अयोध्या, बाराबंकी, फतेहपुर, एटा, कन्नौज, शाहजहांपुर,फर्रुखाबाद और बदायूं आदि जिलों में शीत लहर शुरू भी हो चुकी है.
समय से पहले इतनी सर्दी
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस समय जिस तरह की ठंड पड़ने की आशंका है, वैसी ठंड आमतौर पर दिसंबर और जनवरी के महीने में देखने को मिलती है. करीब दस साल बाद समय से पहले प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर की स्थिति देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के मुताबिक राजधानी लखनऊ में इस हफ्ते मौसम साफ रहेगा. इससे अधिकतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है. हालांकि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से यहां न्यूतनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री से नीचे जा सकता है.