UP में कड़ाके की ठंड, 3 दिनों तक घने कोहरे का अलर्ट; जानें अपने जिले में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तापमान में भी 2-3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. पूर्वांचल और तराई क्षेत्रों में इसका अधिक असर दिखेगा. हालांकि दिन में धूप निकलने से कुछ राहत भी मिलेगी.
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है. राज्य में कई जिले घने कोहरे की चपेट में आ चुके हैं. बाकी जिलों के लिए भी भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. यह स्थिति पश्चिमी हिमालयीय क्षेत्रों में सक्रिय ताजे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बनी है. रही सही कसर पुरवा हवाएं पूरी किए दे रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक इन परिस्थितियों में इगले तीन दिनों तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. वहीं, इस दौरान तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक निम्न क्षोभमंडलीय स्थिरता की वजह से उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का भी प्रभाव देखने को मिलेगा. खासतौर पर पूर्वांचल के उत्तरी जिलों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तराई वाले क्षेत्रों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है. इसका असर बाकी जिलों में भी रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक इन परिस्थितियों में प्रदेश के ज्यादातर जिले घने कोहरे की चपेट में रहेंगे. खासतौर पर सुबह और शाम के वक्त इस कोहरे की वजह से दृष्यता में कमी आ सकती है.
दिन में धूप निकलने से राहत
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्से में दिन के समय धूप भी निकलती रहेगी. इससे दिन के समय ठंड और कोहरे से थोड़ी राहत मिलेगी. लेकिन दिन और रात के तापमान में अंतर की वजह से लोगों का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है. मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में 16 दिसंबर तक घने कोहरा देखने को मिल सकता है. हालांकि 18 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को मौसम शुष्क रहेगा.
इन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश में महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बरेली, पीलीभीत, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती और कुशीनगर में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और संभल आदि जिले भी घने कोहरे की चपेट में आ सकते हैं. यही स्थिति रामपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, बदायूं आदि जिलों की भी रहने वाली है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए तीन दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.