गाजियाबाद और लखनऊ में आवासीय योजनाओं में शुरू हुए प्लॉट्स के अलॉटमेंट
उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने गाजियाबाद और लखनऊ में 2 अहम आवासीय योजनाओं के तहत भवनों और प्लॉट्स के अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू कर दी है. दोनों शहरों में भूखण्डों के अलॉटमेंट के लिए ड्रॉ के तहत निष्पक्षता और पारदर्शिता के मानकों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने गाजियाबाद और लखनऊ में 2 महत्वपूर्ण आवासीय योजनाओं के तहत प्लॉट्स और भवनों का अलॉटमेंट शुरू कर दिया है. इन दोनों शहरों में अलॉटमेंट के लिए ड्रॉ की प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता के मानकों का खास ख्याल रखा जा रहा है.
गाजियाबाद में अलॉटमेंट
गाजियाबाद की मंडोला विहार योजना, सेक्टर-5ए में सेमी-फिनिश्ड भवनों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 17 जुलाई से 27 अगस्त, 2025 तक किए गए थे. इस दौरान प्राप्त 462 आवेदनों में से 452 ही इसके लिए पात्र पाए गए. इसके बाद सोमवार को वसुंधरा योजना, सेक्टर-16 के सेंट्रल मार्केट हॉल में ड्रॉ के जरिए 75 भवनों का अलॉटमेंट किया गया.
इसमें करीब 2021.26 लाख रुपये के राजस्व प्राप्ति की संभावना है. अलॉटमेंट की प्रक्रिया, मेरठ जोन के उप आवास आयुक्त अनिल कुमार सिंह की देखरेख में हुई. इस दौरान गाजियाबाद के संपत्ति प्रबंधक पी.एस. रावत नायब तहसीलदार और तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
लखनऊ में अलॉटमेंट
लखनऊ की सौमित्र विहार योजना, मोहनलालगंज में लैंडपूलिंग नीति के तहत प्लॉट्स का अलॉटमेंट और अवध शिल्पग्राम, अवध विहार योजना में आयोजित किया गया. इस प्रक्रिया में 122.23 वर्ग मीटर के भूखण्ड भू- स्वामियों और किसानों को अलॉट किए गए. ड्रॉ का प्रक्रिया उप आवास आयुक्त चंदन कुमार पटेल की देखरेख में हुई. इसके अलावा 23 सितंबर को सौमित्र विहार योजना में 200 और 300 वर्ग मीटर के प्लॉट्स के लिए ड्रॉ की प्रक्रिया की जाएगी.
इन योजनाओं के लिए भी प्रक्रिया
यूपी आवास और विकास परिषद की 23 सितंबर को 11:00 बजे मेरठ और झांसी में भी अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू करेगी. मेरठ की माधवपुरम योजना संख्या-10, सेक्टर-4 में 30 आवासीय भूखण्डों के लिए 2029 आवेदकों के बीच लॉटरी ड्रॉ सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-03, जागृति विहार योजना में होगी. वहीं झांसी की भूमि विकास एवं गृह स्थान योजना संख्या-3 में 823 आवेदकों के लिए 53 प्लॉट्स का अलॉटमेंट पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार, झोंकन बाग, रानी लक्ष्मीबाई पार्क के सामने किया जाएगा.