पूर्वांचल में विकास का नया चैप्टर, 2000 करोड़ में बनेगी स्पोर्ट्स सिटी टाउनशिप

वाराणसी के गंजारी में यह विशाल स्पोर्ट्स सिटी टाउनशिप बनने जा रहा है. यह पूर्वांचल का पहला ऐसा टाउनशिप होगा, जिसमें होटल, हॉस्पीटल, रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स, और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स शामिल होंगे. टाउनशिप का डीपीआर तैयार किया जा रहा है. इसका बजट 2000 करोड़ रुपये है.

वाराणसी में बनेगा 2000 करोड़ का स्पोर्ट्स सिटी टाउनशिप

वाराणसी के गंजारी में पूर्वांचल का पहला स्पोर्ट्स सिटी टाउनशिप बनने जा रहा है. यह 150 एकड़ में फैली होगी, जिसके लिए 2000 करोड़ रुपये बजट रखा गया है. इसमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, होटल, रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स, और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स शामिल होंगे. यह टाउनशिप रिंग रोड और हाईवे से जुड़ा होगा. डीपीआर तैयार किया जा रहा है.

वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) के अपर सचिव गुडाकेश शर्मा ने बताया कि डीपीआर पर काम शुरू है. इसके तैयार होने के बाद जमीन अधिग्रहण किया जाएगा. स्टेडियम के निर्माण के बाद टाउनशिप का काम प्रारंभ होगा. गंजारी के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. इसके सराऊंडिंग स्पोर्ट्स सिटी टाउनशिप बनाए जाएंगे.

सबसे हाईटेक और पुल इम्पैक्ट वाला टाउनशिप

इस टाउनशिप की सबसे खास बात है कि ये रिंग रोड और हाईवे से जुड़ी होगी. जिससे इसकी कनेक्टिविटी बेहतर होगी. इसकी ये खासियत इसे यूपी का सबसे खास स्पोर्ट्स टाउनशिप बना देगी. लखनऊ के इकाना या कानपुर के ग्रीनपार्क से ये अलग होगा. इसको कनेक्टिविटी और इंगेजमेंट के पॉइंट ऑफ़ व्यू से खास बनाया जाएगा.

यह उत्तर प्रदेश का सबसे हाईटेक और पुल इम्पैक्ट वाला स्पोर्ट्स सिटी टाउनशिप होगा. स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट हमेशा नहीं होते हैं. ऐसे में बाकी दिनों में स्टेडियम को इंगेज रखने के लिए लोकल लीग्स, स्पोर्ट्स एक्टिविटी और प्रैक्टिस क्लब जैसे इंगेजमेंट की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि इसका फुल कमर्शियल यूज़ हो सके.

गंजारी क्रिकेट स्टेडियम का 75% निर्माण पूरा

गंजारी में 450 करोड रुपए की लागत से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है. इसे पीपीपी मॉडल के तर्ज पर तैयार किया जा रहा है. यह राजातालाब क्षेत्र के 30.6 एकड़ में फैला है. इसमें काशी की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिलेगी. स्टेडियम की छत को चंद्राकर और फ्लड लाइट के खंबे त्रिशूल आकार के होंगे.

वाराणसी के मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने बताया कि गंजारी क्रिकेट स्टेडियम का कार्य प्रगति पर है. करीब 75 फ़ीसदी तक इसका कार्य पूरा हो चुका है. अलग चरण में शेष बचे हुए निर्धारित कार्य को भी पूरा कर लिया जाएगा. यह स्टेडियम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. उन्होंने स्टेडियम की आधारशिला साल 2023 में रखी गई थी.