यूपी में बड़े पैमाने पर सीनियर IAS अफसरों के तबादले, चीफ सेक्रेटरी एसपी गोयल के पास अब कोई विभाग नहीं
यूपी में एक के बाद एक IAS अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादले हो रहे हैं. मुख्य सचिव सचिव एसपी गोयल से सभी विभागों का चार्ज वापस ले लिया गया है. अब उनके पास किसी विभाग की जिम्मेदारी नहीं रहेगी.
यूपी की ब्यूरोक्रेसी में एक के बाद एक कई फेरबदल देखने को मिल रहे हैं. नई अधिसूचना के मुताबिक अब चीफ सेक्रेटरी एसपी गोयल के पास कोई विभाग नहीं रहेगा. इसके अलावा कई अफसरों को अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं.
यूपी में एक बार फिर तबादलों का सिलसिला चल पड़ा है. नई अधिसूचना के मुताबिक 10 आईएएस अफसरों के तबादले हो गए हैं. इसके अलावा 4 IAS अफसरों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां दी गई हैं.
डिप्टी सीएम से टकराव बनी वजह
इस लिस्ट में सबसे अहम नाम IAS पार्थ सारथी सेन शर्मा का है. ऐसा कहा जा रहा है कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से टकराव के चलते उनको प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग से हटाकर बेसिक शिक्षा विभाग भेज दिया गया है. बुधवार को IAS किंजल सिंह को भी उनके विभाग से हटाने की खबर सामने आई थी. इन दोनों अफसरों के ट्रांसफर की वजह डिप्टी सीएम से टकराव होना बताया जा रहा है. ट्रांसफर लिस्ट में पार्थ सारथी सेन शर्मा का नाम शामिल है, उन्हें बेसिक शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है.
IAS अमित घोष संभालेंगे स्वास्थ्य विभाग
अब आईएएस अमित कुमार घोष सचिवालय प्रशासन को प्रमुख सचिव, चिकत्सा और चिकित्सा शिक्षा बनाया गया है. वहीं आईएएस मुकेश मिश्रा को प्रमुख सचिव पशुपालन दुग्ध विकास की जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस अमृत अभ्यास से नगर विकास हटाकर प्रमुख सचिव पर्यटन की जिम्मेदारी दी गई है.
IAS संजय प्रसाद से उड्डयन विभाग का चार्ज वापस
सीएम योगी के खास माने जाने वाले आईएएस संजय प्रसाद के पास प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव गृह, प्रमुख सचिव सूचना बना रहेगा, लेकिन नागरिक उड्डयन विभाग हटा दिया गया है. अजय चौहान को प्रमुख सचिव लोग निर्माण से हटकर मुख्य कार्यपालक उपशा (उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण) बनाया गया है. आईएएस आलोक कुमार तृतीय प्रमुख सचिव एकीकरण बनाया गया है.
बरेली मंडल के नए कमिश्नर बने IAS भूपेंद्र चौधरी
वहीं IAS पी गुरु प्रसाद को प्रमुख सचिव राजस्व से प्रमुख सचिव नगर विकास बनाया गया है. IAS मनीष चौहान को प्रमुख सचिव खेल से प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन बनाया गया है. IAS रणवीर प्रसाद को प्रमुख सचिव खाद्य रसद से के साथ-साथ राजस्व विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. अनामिका सिंह को खाद्य रसद आयुक्त बनाया गया है. वहीं भूपेंद्र चौधरी को बरेली मंडल का नया कमिश्नर बनाया गया है.
चीफ सेक्रेटरी SP गोयल के पास कोई विभाग नहीं
वहीं चीफ सेक्रेटरी SP गोयल से भी सभी विभागों की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है. उनके कई विभाग लेकर वरिष्ठ आईएएस दीपक कुमार को दिए गए हैं. अब APC, IDC, यूपीडा समेत तमाम विभाग दीपक कुमार चलाएंगे. बता दें कि SP गोयल स्वास्थ्य कारणों से अभी छुट्टी पर हैं. इसी वजह से वरिष्ठ आईएएस दीपक कुमार को मुख्य सचिव के विभागों की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.